नई दिल्ली: भारतीय बाजार में SUV सेगमेंट काफी ज़्यादा मशहूर हो रहा है और इस सेगमेंट में सबसे बड़ा नाम देश की कार बनाने वाली कंपनी Mahindra & Mahindra का है। जी हां, कंपनी के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक ऐसे मॉडल हैं, जो SUV लवर्स की पहली पसंद पर कायम हैं। कंपनी ने हाल ही में Scorpio-N and Thar से लेकर नई XUV700 को बाजार में पेश किया था। लेकिन दिलचस्प बात तो यह है कि इतने मशहूर मॉडलों के बावजूद BOLERO ही वह गाड़ी है जिसे सबसे ज्यादा ख़रीदा जाता है।
सबसे पहले महिंद्रा बोलेरो घरेलू बाजार में दो अलग-अलग स्टाइल में मौजूद है, एक Classic Bolero और दूसरी Bolero Neo. क्लासिक बोलेरो (Classic Bolero) में कंपनी ने 1.5 लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है जो 75hp की पावर और 210Nm का पीक टॉर्क रिलीज़ करता है। यह इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है। क्लासिक बोलेरो (Classic Bolero) की कीमत 9.78 लाख रुपये से लेकर 10.79 लाख रुपये तक है।
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,
मैनुअल एसी,
औक्स,
यूएसबी कनेक्टिविटी,
ब्लूटूथ-सक्षम म्यूजिक सिस्टम,
पावर विंडो,
पावर स्टीयरिंग,
डुअल फ्रंट एयरबैग,
एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस)
रिवर्स पार्किंग सेंसर
दूसरी ओर, बेलेरो नियो (Bolero Neo) में आपको 1.5-लीटर mHawk 100 डीजल इंजन देखने को मिल जाता है, जो Maximum 100 HP की Power और 260 Nm का पीक टॉर्क रिलीज़ करता है। बात करें बेलेरो नियो (Bolero Neo) की कीमत की तो यह 9.63 लाख रुपये से शुरू होकर 12.14 लाख रुपये तक जाती है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम बताई गई हैं। मालूम हो कि Mahindra Bolero को कंपनी ने सबसे पहले लगभग 23 साल पहले 2000 में लॉन्च किया था।
एडवांस फीचर्स
डुअल फ्रंट एयरबैग,
इंजन स्टॉर्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी,
सेमी डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर,
इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD)
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS),
मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID)
S.No मॉडल अप्रैल-23 अप्रैल-22 अंतर
1. Mahindra Bolero 9,617 2,712 255%
2. Mahindra Scorpio 9,054 7,686 18%
3. Mahindra Thar 5,302 3,152 68%
4. Mahindra XUV300 5,062 3,909 29%
5. Mahindra XUV700 4,757 4,494 6%
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…