Advertisement

Honda की नई गाड़ी पर बचत ही बचत, मिल रहा है जबरदस्त ऑफर!

Honda: अमूमन अक्टूबर का महीना फेस्टिव सीजन के तौर पर माना जाता है. ज्यादातर त्यौहारों का आगाज़ इसी महीने होता है. ऐसे में लोग गाड़ी खरीदने का भी मन बनाते है. इतना ही नहीं फेस्टिव सीजन में लोग कार कंपनियों से शानदार ऑफर की भी उम्मीद कर रहे होते हैं. ऐसे में हम आपके लिए […]

Advertisement
Honda की नई गाड़ी पर बचत ही बचत, मिल रहा है जबरदस्त ऑफर!
  • October 4, 2022 3:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Honda: अमूमन अक्टूबर का महीना फेस्टिव सीजन के तौर पर माना जाता है. ज्यादातर त्यौहारों का आगाज़ इसी महीने होता है. ऐसे में लोग गाड़ी खरीदने का भी मन बनाते है. इतना ही नहीं फेस्टिव सीजन में लोग कार कंपनियों से शानदार ऑफर की भी उम्मीद कर रहे होते हैं.

ऐसे में हम आपके लिए बेहद काम की खबर लेकर आये हैं. कार बनाने वाली कंपनी Honda अपने खरीदारों के लिए बेहद ही जबर्दस्त ऑफर लेकर आई है. कंपनी की गाड़ियों पर बहुत बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. लेकिन आपको बता दें ये ऑफर अक्टूबर महीने तक ही दिया जा रहा है.

इस डिस्काउंट ऑफर में होंडा की तीन गाड़ियां शामिल हैं. अब अगर आप भी नई कार लेने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका हो सकता है. आइये जानते हैं ये कौन सी गाड़ियां है जिनपर आप भारी बचत कर सकते हैं.

• Honda WR-V

होंडा की इस कार पर आपको कुल ₹39,298 का ऑफर मिल रहा है. इसमें ये छूट शामिल है:

10,000 रुपये की नकद छूट,
12,298 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज,
7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस,
एक्सचेंज पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट,
5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस,
5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट

 

• Honda City (Gen 5)

होंडा की इस कार पर आपको कुल ₹37,896 का ऑफर मिल रहा है. इसमें ये छूट शामिल है:

10,000 रुपये तक की नकद छूट
10,896 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज़
5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस
5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट
7,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस
एक्सचेंज पर 10,000 रुपये की छूट

 

• Honda Jazz

होंडा जैज पर आपको कुल ₹25,000 का ऑफर मिल रहा है. इसमें ये छूट शामिल है:

10 हजार रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट,
7000 रुपये का एक्सचेंज बोनस,
5000 रुपये लॉयल्टी बोनस,
3 हजार रुपये का कार्पोरेट डिस्काउंट

नोट: होंडा जैज अगले महीने बंद हो सकती है.

 

यह भी पढ़ें

 

Advertisement