Royal Enfield Super Meteor 650: Royal Enfield जल्द ही देश में Super Meteor 650 को लॉन्च कर सकती है. इस मॉडल को हाल ही में देखा गया है जिससे पता चलता है कि ये साल 2022 के आखिर तक या 2023 की शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है. बहरहाल, इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट और […]
Royal Enfield Super Meteor 650: Royal Enfield जल्द ही देश में Super Meteor 650 को लॉन्च कर सकती है. इस मॉडल को हाल ही में देखा गया है जिससे पता चलता है कि ये साल 2022 के आखिर तक या 2023 की शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है. बहरहाल, इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट और फीचर्स के बारे में अभी पता चलना बाकी है.
Super Meteor 650 को हाल ही में अपने फाइनल प्रोडक्ट के तौर पर देखा गया है, जिससे इसके डिजाइन के बारे में काफी कुछ सामने आया है. आपको बता दें कि इसके टेस्ट म्यूल में रेट्रो-स्टाइल राउंड हेडलैम्प देखे गए हैं जिसके ऊपर नॉन-एडजस्टेबल बड़ी विंडशील्ड भी लगी हुई थी.
RE Meteor 350 की तरह Meteor 650 में आपको सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा. ट्रिपर नेविगेशन के लिए आपको एक छोटा पैड भी दिया जाएगा। नई RE 650 मोटरसाइकिल में फ्यूल इंजेक्शन टेक्निक के साथ 648cc, पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन भी मिल सकता है. ये 47PS पावर और 52Nm टार्क डिलीवर करता है. इसके साथ ही क्रूजर में स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेगा. इसके सस्पेंशन सेटअप में USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में आपको ट्विन शॉक एब्जॉर्बर भी मिल सकते हैं.
क्रैश गार्ड,
रोड बायस्ड टायर्स,
अलॉय व्हील्स,
फॉरवर्ड फुटपेग्स,
लो स्लंग,
फैटर रियर फेंडर,
राउंड टेललैंप
टर्न इंडिकेटर्स
ट्विन पाइप एग्जॉस्ट सिस्टम
टूरिंग-फ्रेंडली एक्सेसरीज़
हार्ड केस पैनियर
फ्लैट फुटरेस्ट,
ऑक्जिलरी लाइट वाला इंजन गार्ड,
टेल रैक पर टॉप बॉक्स
विंडस्क्रीन
स्टैंडर्ड डुअल-चैनल
ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक
वहीं इस बाइक की कीमतों की बात करें तो ऐसी उम्मीद है कि ये बाइक ₹2,05,763.00 से ₹2,21,976.00 में आ सकती है.