Royal Enfield की ये 3 धांसू बुलेट होने वाली है लॉन्च, जानिए लिस्ट

Royal Enfield: Royal Enfield कंपनी अपनी शानदार लुक और हाई पॉवर वाले इंजन के लिए जानी जाती हैं. Royal Enfield की बुलेट लॉन्ग ट्रिप पर जाने के लिहाज से भी काफी बेस्ट है. कंपनी जल्द ही अपनी नई बाइक्स को लॉन्च करने वाली है. ऐसे में आज हम आपको रॉयल एन्फील्ड की उन बाइक्स के […]

Advertisement
Royal Enfield की ये 3 धांसू बुलेट होने वाली है लॉन्च, जानिए लिस्ट

Amisha Singh

  • November 14, 2022 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Royal Enfield: Royal Enfield कंपनी अपनी शानदार लुक और हाई पॉवर वाले इंजन के लिए जानी जाती हैं. Royal Enfield की बुलेट लॉन्ग ट्रिप पर जाने के लिहाज से भी काफी बेस्ट है. कंपनी जल्द ही अपनी नई बाइक्स को लॉन्च करने वाली है. ऐसे में आज हम आपको रॉयल एन्फील्ड की उन बाइक्स के बारे में बताने वाले हैं जो आने वाले कुछ समय में लॉन्च हो सकते हैं. इनमें से कुछ बाइक को टेस्टिंग के आस-पास भी देखा जा चुका है. यह बाइक्स 450cc और 650cc सेगमेंट के बीच में रहने वाली हैं.

 

• Royal Enfield Bullet 350

 

Bullet 350 की बिक्री तो पहले से हो रही है लेकिन बाजार में अब इसका अपडेट वर्जन लाया जा रहा है. इस लाइनअप में Bullet 350 ऐसी अकेली बाइक है, जो पुराने ही 350cc इंजन के साथ आ रही है.

 

साथ ही आपको इस बाइक में न्यू प्लेटफॉर्म इंजन देखने को मिल सकता है. बताया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड का एक इवेंट 18-20 नवंबर के बीच आयोजित होने वाला है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस बाइक को को तभी पेश किया जाए.

 

• Royal Enfield Super Meteor 650

 

Royal Enfield Super Meteor 650 बुलेट कुछ ही समय में लॉन्च हो सकती है. Super Meteor 650 मौजूदा समय की Meteor 350 से ज्यादा पावरफुल हो सकती है. इसमें आपको फीट फॉर्वड पोजिशन और अपडेटेड डलबार मिलेगा, जो आपको आरामदायक राइडिंग ऑफर करेगा।

इस बाइक के बारे में अधिक जानकारी नहीं है लेकिन लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक इसमें आपको टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, और सिंगल पीस सीट मिल काएगी। साथ ही इस बाइक की कीमत और फीचर्स दोनों कम होंगे

 

 

• Royal Enfield Scram 450

 

Royal Enfield Scram 450 अपने वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा और स्क्रैम्बलर-स्टाइल में आएगी। इस बुलेट में आपको छोटा व्हीलबेस, फ्रंट में स्कोपिक सस्पेंशन और फ़ास्ट परफॉर्मेंस के लिए थोड़ा हल्का वजन होने की उम्मीद है.

इस बाइक में आपको ये फीचर्स देखने को मिल जाएंगे:

 

17-इंच के अलॉय व्हील,
सिंगल-सीट डिज़ाइन,
ब्रेसलेस फ्यूल टैंक,
टक हेडलाइट,
रियर में मोनो-शॉक,
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,
समेत अन्य फीचर्स

 

 

यह भी पढ़ें

 

 

Advertisement