Royal Enfield Super Meteor 650: जैसा की हम सब जानते हैं देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक अगर कोई है तो वो है Royal Enfield बाइक्स। देश के युवा से लेकर उम्रदराज लोग हर किसी को Royal Enfield की बाइक पसंद होती है. इतना ही नहीं, आजकल तो Royal Enfield की बुलेट […]
Royal Enfield Super Meteor 650: जैसा की हम सब जानते हैं देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक अगर कोई है तो वो है Royal Enfield बाइक्स। देश के युवा से लेकर उम्रदराज लोग हर किसी को Royal Enfield की बाइक पसंद होती है. इतना ही नहीं, आजकल तो Royal Enfield की बुलेट को लोग स्टेटस सिंबल के तौर पर भी खरीदने लगे हैं.
अब नई ख़बरों की मानें तो, Royal Enfield एक बार फिर से कुछ शानदार एंड न्यू बाइक्स पेश करने वाली है. ,इनमें से एक बुलेट की तस्वीरें लीक हो गई है. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि इस बाइक का नाम Royal Enfield Super Meteor 650 होगा। टेस्टिंग के दौरान इस बुलेट की लीक हुई तस्वीरों ने अब Royal Enfield के चाहने वालों को और बेकरार कर दिया है.
Royal Enfield की ये बुलेट पीछे से देखने में काफी शानदार नजर आ रही है. लीक हुई तस्वीरों में बुलेट का सिर्फ पिछला हिस्सा नजर आ रहा है. इसके साथ ही इसमें आपको एक LED टेल लैंप भी देखने को मिल जाता है जो Meteor 350 के जैसा है. वहीं इसमें आपको twin exhaust और स्प्लिट सीट्स भी दिख रहे हैं. बुलेट में स्मूथ एक्सपीरियंस के लिए बड़े हैंडलबार दिए गए हैं. इस बिका का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर Meteor 350 जैसा है. इसके साथ ही तस्वीरों में ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम भी दिखाई दे रहा है.
Super Meteor 650 एक क्रूजर बाइक होगी, जिसे Interceptor 650 और Continental 650 से ऊपर पेश किया जाएगा। लेकिन इसमें आपको इन्हीं दोनों बाइक्स वाला इंजन देखने को मिलेगा। ये इंजन 648 cc के साथ ही फ्यूल-इंजेक्टेड और फोर-स्ट्रोक होगा जो 47 bhp का पावर आउटपुट और 52 Nm का पीक टॉर्क डिलीवर करता है. इसमें आपको स्लिप एंड असिस्ट क्लच के साथ ही 6-स्पीड गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है. बुलेट की लॉन्च के बारे में अभी कोई भी पुख्ता जानकारी सामने नहं आई है लेकिन फिर भी ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 8 नवंबर को बाइक इंटरनेशनल एक्सेसरीज एग्जीबिशन में पेश की जा सकती है.