Royal Enfield की बुलेट बिक्री में सबसे आगे, Hero-Honda के छूटे पसीने

नई दिल्ली: Royal Enfield Sales: जनवरी में टॉप 6 बाइक कंपनियों की बिक्री 11,17,990 यूनिट रही, जो पिछले साल जनवरी 2022 की तुलना में 2.80% अधिक है। बता दें, इन 6 ब्रांडों में हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, टीवीएस मोटर, बजाज ऑटो, एनफील्ड और सुजुकी (Hero MotoCorp, Honda, TVS Motor, Bajaj Auto, Enfield and Suzuki) शामिल हैं। […]

Advertisement
Royal Enfield की बुलेट बिक्री में सबसे आगे, Hero-Honda के छूटे पसीने

Amisha Singh

  • February 4, 2023 4:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: Royal Enfield Sales: जनवरी में टॉप 6 बाइक कंपनियों की बिक्री 11,17,990 यूनिट रही, जो पिछले साल जनवरी 2022 की तुलना में 2.80% अधिक है। बता दें, इन 6 ब्रांडों में हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, टीवीएस मोटर, बजाज ऑटो, एनफील्ड और सुजुकी (Hero MotoCorp, Honda, TVS Motor, Bajaj Auto, Enfield and Suzuki) शामिल हैं। जहाँ हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) पहले और होंडा (Honda) दूसरे नंबर पर रही। वहीं, रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने पाँचवे स्थान पर रहने के बाद भी असाधारण बिक्री हासिल की है। Royal Enfield ने 36% से अधिक की वार्षिक वृद्धि (YoY) दर्ज करते हुए ग्रोथ के मामले में अन्य सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया।

 

किस कंपनी ने कितनी बाइक्स बेची?

आपको बता दें, जनवरी 2023 में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की बिक्री वार्षिक और मासिक दोनों दृष्टि से कम रही। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने जनवरी 2023 तक 3,49,437 यूनिट्स की बिक्री की है। यह जनवरी 2022 में बेची गई 3,58,660 यूनिट्स से 2.57% कम है। इसी तरह दूसरे नंबर पर काबिज होंडा के बाइक्स की बिक्री में भी साल-दर-साल 11.76 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी ने पिछले महीने 2,78,143 यूनिट्स यानी जनवरी 2022 में 2,78,143 यूनिट्स की बिक्री की। वहीं, TVS Motors ने जनवरी 2023 में 29% की ग्रोथ के साथ 216,471 यूनिट और Bajaj Auto की बिक्री 3.34% बढ़कर 140,028 यूनिट दर्ज की।

 

Royal Enfield की बिक्री में तेजी

टॉप 6 कंपनियों में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने सबसे ज्यादा ग्रोथ दर्ज की। कंपनी ने जनवरी 2023 तक 67,702 यूनिट्स की बिक्री की है। इस प्रकार कंपनी ने जनवरी 2022 में बेची गई 49,726 इकाइयों से 36.15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। रॉयल एनफील्ड भारत में क्लासिक 350, हंटर 350, बुलेट 350, क्लासिक 500 ( Classic 350, Hunter 350, Bullet 350, Classic 500 ) बाइक बेचती है।

 

खूबियों के साथ खामियाँ भी मौजूद

आपको बता दें, हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। रॉयल एनफील्ड बुलेट (Royal Enfield Bullet) हमेशा से लोगों के दिलों पर राज करती आई है लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि Royal Enfield Bullet हर किसी के लिए एकदम सुटेबल हो। ऐसे में अगर आप भी Royal Enfield Bullet खरीदने वाले हैं तो आपको थोड़ा सोचना चाहिए। आज हम आपको Royal Enfield Bullet से जुड़ी कुछ बातें बताने वाले हैं कि किन लोगों के लिए Royal Enfield Bullet अच्छा विकल्प नहीं है।

 

 

1. भारी कीमत

वैसे तो, बाजार में तमाम बाइक्स की कीमतों में इजाफा हो चुका है लेकिन फिर भी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बुलेट काफी महँगी है। बता दें, रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की सबसे सस्ती बुलेट भी आपको डेढ़ लाख रुपए में ही मिलेगी। अगर आप इसकी Classic, Himanlayn या Meteor बुलेट खरीदने की सोचेंगे तो आपको यह 2 से 2.50 लाख रुपये तक पड़ेगी। इस कीमत में आप करीब तीन स्प्लेंडर प्लस (Splendor Plus) खरीद सकते हैं।

2. वजन में भी भारी-भरकम

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बुलेट की सबसे बड़ी कमी यह है कि यह वजन के लिहाज़ से काफी भारी होती है। अमूमन इन बुलेट्स का वजन 190 से 195 किलोग्राम तक होता है। शहरी ट्रैफिक के दरमियान इस बाइक को संभाल पाना कुछ लोगों के लिए मुश्किल हो सकता है। यही नहीं, इस बाइक की सीट भी काफी ऊँची होती है ऐसे में आपको तमाम तरह की दिक्क्त का सामना करना पड़ सकता है।

3. कम माइलेज

जहाँ देश में कुछ बाइक आपको 80 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 100 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे रही हैं, वहाँ पर रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बुलेट आपको 30 से 35kmpl तक का ही माइलेज ऑफर कर पाती हैं। कुछ मायनों में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बुलेट का माइलेज सस्ती हैचबैक कारों जितना ही है।

 

 

यह भी पढ़ें

 

 

Advertisement