Advertisement

Royal Enfield की धमाकेदार Hunter 350 आज होगी लॉन्च, जानिए कीमत

नई दिल्ली : Royal Enfield हमेशा अपनी नयी लॉन्चड बाइक से सभी को हैरान कर देता है. कंपनी ने अब लंबे इंतज़ार के बाद Hunter 350 बाइक को लॉन्च कर दिया है. ये बाइक बाकी बाइक से थोड़ा अलग लुक देगी जो अधिक स्पोर्टी नजर आ रही है. बता दें, इस साल हंटर के बाद […]

Advertisement
Royal Enfield की धमाकेदार Hunter 350 आज होगी लॉन्च, जानिए कीमत
  • August 7, 2022 6:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : Royal Enfield हमेशा अपनी नयी लॉन्चड बाइक से सभी को हैरान कर देता है. कंपनी ने अब लंबे इंतज़ार के बाद Hunter 350 बाइक को लॉन्च कर दिया है. ये बाइक बाकी बाइक से थोड़ा अलग लुक देगी जो अधिक स्पोर्टी नजर आ रही है. बता दें, इस साल हंटर के बाद रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में कई और नई बाइक लाने की योजना बना रही है. फिलहाल आइए आपको बताते हैं Hunter 350 के फीचर्स और दाम.

 

जानिए फीचर्स

Hunter 350, Royal Enfield की सबसे सस्ती बाइक्स में से बताई जा रही है. यह बाइक कंपनी की Meteor 350 पर बेस्ड होने वाली है जिसे J-Series प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है. इसका लुक काफी स्पोर्टी और साइज छोटा होने जा रहा है. ये नई बाइक Bulky ना होकर थोड़ी छोटी और कॉम्पैक्ट होगी. इसकी लंबाई 2055mm, चौड़ाई 800mm और ऊंचाई 1055mm हो सकती है.

रॉयल एनफील्ड कंपनी इसे राउंड हेडलैम्प्स और इंडिकेटर्स के साथ लेकर आने वाली है. इस बाइक में लंबी सिंगल-पीस सीट है. हंटर का फ्यूल टैंक भी बाकी की बाइक्स से हटकर है. हालांकि बाइक की लंबाई और चौड़ाई छोटी है तो उस हिसाब से फ्यूल टैंक भी छोटा हो सकता है. बाइक के फ्यूल टैंक के करीब 12 लीटर होने की संभावना है. बता दें, रॉयल एनफील्ड की बाकी बाइक्स में करीब 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया होता है.

कैसा है इंजन

लुक और डिजाइन के मामले में रॉयल एन्फील्ड हंटर 350 ट्रायम्फ स्ट्रीट की ही तरह है. इसमें 349.34cc का इंजन है. ये मीटियॉर 350 की तरह होने वाला है. ये बाइक 20 bhp की मैक्स पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखती है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे एलॉय व्हील के साथ लेकर आएगी. इसमें फाइव-स्पीड गियरबॉक्स भी होगा.

जानिए कीमत

Royal Enfiled Hunter 350 की ओरिजिनल प्राइस तो अभी तक सामने नहीं आई है. इसका ऑरिजिनल प्राइस तो इसके लॉन्च के बाद ही सामने आएगा. फिलहाल रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 कंपनी की सबसे सस्ती बाइक होने वाली है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये होगी। हंटर भी इसी के आस-पास होगी. यानी ये भी रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक होगी.

 

Advertisement