दमदार फीचर्स के साथ आने वाली है Royal Enfield की ‘शॉटगन’

नई दिल्ली : अपने दमदार लुक और शानदार दाम के साथ रॉयल एनफील्ड इस समय देश की सबसे लोकप्रिय बुलेट बाइक है. फिलहाल कंपनी इसी तरह की कई नई बाइक्स पर काम कर रही है. लेकिन इस समय जिस बाइक की ख़ास टेस्टिंग को लेकर काम किया जा रहा है वो है आरई 650 सीसी […]

Advertisement
दमदार फीचर्स के साथ आने वाली है Royal Enfield की ‘शॉटगन’

Riya Kumari

  • August 3, 2022 6:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : अपने दमदार लुक और शानदार दाम के साथ रॉयल एनफील्ड इस समय देश की सबसे लोकप्रिय बुलेट बाइक है. फिलहाल कंपनी इसी तरह की कई नई बाइक्स पर काम कर रही है. लेकिन इस समय जिस बाइक की ख़ास टेस्टिंग को लेकर काम किया जा रहा है वो है आरई 650 सीसी (RE 650CC) . इसी साल अगस्त में इस बाइक को लॉन्च करने की संभावना है. उम्मीद है की रॉयल एनफील्ड इसी महीने हंटर 350 (Hunter 350) को मार्केट में उतारे.

शॉटगन 650 की टेस्टिंग

रॉयल एनफील्ड इस साल के अंत में एक क्रूजर बाइक पेश करने वाली है. उम्मीद है कि ये बाइक 650 CC इंजन कैपेसिटी के साथ आएगी जिसे शॉटगन 650 (Shotgun 650) कहा जा रहा है. Shotgun 650 को टेस्टिंग के दौरान चेन्नई में देखा गया था जिसके अनुसार बताया जा रहा है कि ये बाइक रॉयल एनफील्ड SG650 पर आधारित होगी. Shotgun 650 को 650 कंपनी ट्विंस प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है. जल्द ही कई बाइक्स मार्केट में रिलीज़ होने जा रही हैं जिसपर कंपनी काम कर रही है. जल्द ही कंपनी सुपर मीटिओर 650 को भी मार्केट में लेकर आने वाली है, जो एक 650 CC की क्रूजर बाइक होगी.

फीचर्स

फ्रंट में कंपनी ने USD फोर्क्स दिए हैं. ठीक वैसे ही जैसे, जो सुपर मीटिओर 650 में थे.
बाइक के रियर में डुअल शॉक अबजॉर्बर्स
अलॉय व्हील्स
राउंड शेप हेडलैंप
ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल हो सकते हैं जो ट्रिपर नेविगेशन के साथ आ सकता है.

इन बाइक्स को देगी टक्कर

कहा जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड की शॉटगन 650 भारतीय बाइक मार्केट में हार्ले डेविडसन और इंडियन मोटरसाइकल्स जैसी सुपर बाइक्स को टक्कर देने वाली है. हालांकि अब तक इसकी कीमतों को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है.

 

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

 दूसरे टी-20 मुकाबले में इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है वापसी, सूर्यकुमार की जगह करेंगे पारी की शुरुआत

Advertisement