Advertisement

Royal Enfield Hunter 350 और Scrambler! कौन सी बाइक में है ज्यादा दम, जानें फीचर्स

नई दिल्ली: हाल ही में लॉन्च हुई Royal Enfield Hunter 350 भारत में Royal Enfield की सबसे किफायती पेशकश है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत तकरीबन 1.49 लाख रुपये है. ऐसा भी कहा जा सकता है कि इस न्यू Retro मोटरसाइकिल का बाजार में TVS Ronin, Honda CB 350 RS और Yezdi Scrambler जैसी बाइक्स से मुकाबला […]

Advertisement
Royal Enfield Hunter 350 और Scrambler! कौन सी बाइक में है ज्यादा दम, जानें फीचर्स
  • August 16, 2022 4:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: हाल ही में लॉन्च हुई Royal Enfield Hunter 350 भारत में Royal Enfield की सबसे किफायती पेशकश है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत तकरीबन 1.49 लाख रुपये है. ऐसा भी कहा जा सकता है कि इस न्यू Retro मोटरसाइकिल का बाजार में TVS Ronin, Honda CB 350 RS और Yezdi Scrambler जैसी बाइक्स से मुकाबला होगा. तो चलिए, आज हम आपको बताते हैं, न्यू Royal Enfield Hunter, Retro और Yezdi Scramblerकी तुलना में दोनों की डाइमेंशन्स, फीचर्स, इंजन स्पेसिफिकेशन्स और दाम में कितना अंतर है.

कीमत

Royal Enfield Hunter की कीमत 1.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 1.68 लाख रुपये तक जाती है. Royal Enfield Hunter 350 तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. जबकि Yezdi Scrambler की कीमत 2.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 2.13 लाख रुपये तक जाती है.

डाइमेंशन्स की बात करें तो Hunter 350 में आपको ये मिल जाता है:

सीट हाइट 800mm,
व्हीलबेस 1,370mm,
वजन 181kg,
ग्राउंड क्लीयरेंस 150.5mm
फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13-लीटर

 

Yezdi Scrambler डाइमेंशन्स की बात करें तो ये तमाम चीजे आपको देखने को मिलती है:

सीट हाइट 800mm,
व्हीलबेस 1,403mm,
वजन 182kg,
ग्राउंड क्लीयरेंस 200mm
फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12.5-लीटर

दोनों बाइक्स के फीचर्स की बात करें तो

Hunter 350

17 इंच के व्हील,
टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क,
डुअल रियर शॉक्स,
सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
डुअल-चैनल ABS
डुअल डिस्क ब्रेक
रियर में ड्रम ब्रेक,
ट्यूब-टाइप व्हील्स
हैलोजन लाइटिंग

Scrambler

टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क,
रियर में ड्यूल शॉक्स,
19-इंच फ्रंट
17-इंच रियर व्हील्स,
तीन मोड्स
डुअल-चैनल ABS
डिस्क ब्रेक,
ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,
लईडी हेडलाइट

इंजन Royal Enfield Hunter 350

350cc,
एयर-कूल्ड,
सिंगल-सिलेंडर इंजन
20 bhp और 27 Nm आउटपुट
5-स्पीड गियरबॉक्स

 

इंजन Scrambler

334 cc,
लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन
6-स्पीड गियरबॉक्स
28 bhp और 28 Nm

कौन सी बाइक खरीदें?

अगर देखा जाए तो Yezdi Scrambler ज्यादा पावरफुल है. यह Royal Enfield Hunter 350 के मुकाबले ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करती है. ऐसे में अगर इसकी कीमत को नजरअंदाज किया जाए तो Yezdi Scrambler फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में ज्यादा बेहतरीन ऑप्शन साबित होती है.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement