नई दिल्ली। नए साल की शुरूआत के साथ ही ऑटोमोबाइल मार्केट(Royal Enfield Himalayan 450) से बड़ी उम्मीदें की जा रही हैं। दरअसल, इस साल कई नई गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं। कई कंपनियां डिस्काउंट भी ऑफर कर रही हैं। लेकिन दूसरी तरफ एक कंपनी ऐसी भी है जिसने नए साल की शुरुआत के साथ ही अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल की कीमत 16 हजार रुपये तक बढ़ा दी है। यहां किसी और की नहीं बल्कि रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 एडवेंचर (Royal Enfield Himalayan 450) की बात की जा रही है।
दरअसल, कंपनी ने नवंबर 2023 में ही बाइक लॉन्च कर दी थी। जिसके तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए थे। उस वक्त बाइक लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने मोटरसाइकिल की कीमत 2.69 लाख रुपये से 2.84 लाख रुपये तक रखी थी। उस दौरान कंपनी ने ये घोषणा की थी कि ये कीमतें इंट्रोडक्टरी हैं और 31 दिसंबर 2023 तक ही मान्य रहेंगी। अब इसी के साथ कंपनी ने 1 जनवरी 2023 से बाइक की कीमत बढ़ा दी है।
काजा ब्राउन -2.85 लाख रुपये
स्लेट ब्लू एंड साल्ट -2.89 लाख रुपये
कामेट व्हाइट -2.93 लाख रुपये
हैनले ब्लैक- 2.98 लाख रुपये
(दी गई कीमतें एक्स शोरूम की हैं)
कंपनी ने हिमालयन के बेस मॉडल काजा ब्राउन की कीमत 16 हजार रुपये बढ़ा दिया है। इसकी कीमत पहले 2.69 लाख रुपये थी। इसके अलावा स्लेट ब्लू और सॉल्ट वेरिएंट की कीमतों में 15 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। साथ ही कॉमेट व्हाइट और हेनले ब्लैक वेरिएंट में 14 हजार रुपये की बढ़त की गई है।
बता दें कि हिमालयन के इस नए मॉडल में कंपनी 451.6 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन देती है। ये एक सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 40 बीएचपी की पावर और 40 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। बाइक में स्लीप एंड असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध है। साथ ही तीन कंफर्टेबल राइड के लिए इको, परफॉर्मेंस (रियर एबीएस एंगेज्ड) और परफॉर्मेंस (रियर एबीएस डिसएंगेज्ड) तीन मोड्स भी दिया गया है।
जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। उनके जाने से भारतीय…
विदेश मंत्री S. जयशंकर आज यानि 24 दिसंबर से अमेरिका की अपनी छह दिवसीय यात्रा…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…