Revolt RV400 BRZ Launched: रिवोल्ट आरवी400 बीआरजेड हुई लॉन्च, जानें कितनी कीमत से होगी शुरु

नई दिल्ली: रिवोल्ट मोटर्स ने RV400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सीरीज में नया मॉडल लॉन्च किया है। रिवोल्ट RV400 बीआरजेड नाम की इस नई इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये है। ये ई-बाइक पैसिफिक ब्लू, डार्क सिल्वर, लूनर ग्रीन, रिबेल रेड और कॉस्मिक ब्लैक सहित 5 वाइब्रेंट कलर्स में उपलब्ध है। इस दौरान रिवोल्ट […]

Advertisement
Revolt RV400 BRZ Launched: रिवोल्ट आरवी400 बीआरजेड हुई लॉन्च, जानें कितनी कीमत से होगी शुरु

Janhvi Srivastav

  • January 24, 2024 4:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: रिवोल्ट मोटर्स ने RV400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सीरीज में नया मॉडल लॉन्च किया है। रिवोल्ट RV400 बीआरजेड नाम की इस नई इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये है। ये ई-बाइक पैसिफिक ब्लू, डार्क सिल्वर, लूनर ग्रीन, रिबेल रेड और कॉस्मिक ब्लैक सहित 5 वाइब्रेंट कलर्स में उपलब्ध है। इस दौरान रिवोल्ट मोटर्स का दावा है कि नई RV400 BRZ बेहतर क्वालिटी और लुक के साथ आती है और यह नई इलेक्ट्रिक बाइक उन लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन की गई है। जो कि इलेक्ट्रिक(Revolt RV400 BRZ Launched) बाइकिंग का पॉकेट-फ्रेंडली लेकिन रोमांचक अनुभव प्राप्त करने के लिए एक सिंपल व्हीकल को खरीदना चाहते हैं।

पावरट्रेन

जानकारी दे दें कि नई रिवोल्ट RV400 BRZ 72V, 3.24 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस है। जिसमें इको मोड में 150 किमी, नॉर्मल मोड में 100 किमी और स्पोर्ट मोड में 80 किमी तक की रेंज मिलने का दावा किया गया है। इसकी बैटरी को 3 घंटे में 0 से 75% तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं इसको 4.5 घंटे में पूरा 0-100% चार्ज किया जा सकता है। इसमें मोटरसाइकिल रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है, इससे रेंज में सुधार करने में मदद करती है।

फीचर्स

इस बाइक में इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए एक डिजिटल डिस्प्ले दी गई है, जो बैटरी लेवल, स्पीड, राइडिंग मोड और रियल टाइम टेंपरेचर की इनफार्मेशन देती है। वहीं बाइक में इग्निशन के लिए स्टैंड उठाने और कॉम्बिनेशन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) की जरूरत होती है और ग्राहक रिवोल्ट मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत डीलरशिप के जरिए RV400 BRZ को बुक कर सकते हैं।

ये कहा कंपनी ने

बता दें कि रतन इंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड की बिजनेस चेयरपर्सन अंजलि रतन ने अपना उत्साह जताते हुए कहा कि आरवी400 बीआरजेड के साथ-साथ हम एक ऐसी सवारी की पेशकश कर रहे हैं, जो कि सहजता के साथ एक शानदार और किफायती मोटरिंग एक्सपीरियंस मिलता है। दरअसल, हम ऐसा मानते हैं कि तकनीक राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकती है पर हर ग्राहक को ज्यादा फीचर्स की आवश्यकता नहीं होती है। कस्टमर फर्स्ट के हमारी प्रतिबद्धता के लिए हम RV400 BRZ बनाने के लिए इंस्पायर्ड हुए, जो कि किफायती और रोमांचक बाइकिंग अनुभव चाहने वाले लोगों(Revolt RV400 BRZ Launched) के लिए एक शानदार ऑप्शन है।

यह भी पढ़े: 

Advertisement