Renault Kwid Launch: Renault Kwid का नया मॉडल लॉन्च, जानें कीमत और शानदार फीचर्स

Renault Kwid Launch: रेनॉ क्विड के नए वेरियंट के मैन्युअल मॉडल की कीमत 4.16 लाख और एएमटी की 4.88 लाख रुपये है. इसमें 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67bhp की पावर और 91Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इस नए वेरियंट के साथ मैन्युअल और एएमटी, दोनों गियरबॉक्स के ऑप्शन दिए गए हैं.

Advertisement
Renault Kwid Launch: Renault Kwid का नया मॉडल लॉन्च, जानें कीमत और शानदार फीचर्स

Aanchal Pandey

  • July 7, 2020 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

Renault Kwid Launch: Renault Kwid ने भारतीय बाजार में 3.5 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार लिया. इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने 1-लीटर इंजन के साथ नया RXL (Renault Kwid RXL 1.0-litre) वेरियंट लॉन्च किया है. यह 1-लीटर इंजन वाली क्विड का सबसे सस्ता वेरियंट है. इस नए वेरियंट के साथ मैन्युअल और एएमटी, दोनों गियरबॉक्स के ऑप्शन दिए गए हैं.

रेनॉ क्विड के नए वेरियंट के मैन्युअल मॉडल की कीमत 4.16 लाख और एएमटी की 4.88 लाख रुपये है. इसमें 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67bhp की पावर और 91Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं. बता दें कि अभी तक यह इंजन सिर्फ क्विड के टॉप वेरियंट्स RXT और CLIMBER में मिलता था.

रेनॉ क्विड में इंजन के दो ऑप्शन

क्विड में इंजन के दो ऑप्शन मिलते हैं। दूसरा 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन है. यह 53bhp की पावर और 72Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है.

नए वेरियंट के फीचर्स

1.0-लीटर इंजन वाले नए RXL वेरियंट में सिंगल-डिन ब्लूटूथ ऑडियो सिस्टम, स्प्लिट हेडलैम्प, एलईडी टेललैम्प एलिमेंट, रूफ स्पॉइलर, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग और इंटरनली अजस्टेबल मिरर्स जैसे फीचर मिलेंगे.

कलर ऑप्शन और सेफ्टी

रेनॉ की एसयूवी जैसी लुक वाली यह छोटी कार 6 कलर ऑप्शन में आती है. इनमें जांस्कर ब्लू, फेयरी रेड, आइस कूल वाइट, मून लाइट सिल्वर, आउटबैक ब्रॉन्ज और इलेक्ट्रिक ब्लू शामिल हैं. सेफ्टी के लिए इस कार में ड्राइवर साइड एयरबैग, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, एबीएस, ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड, यानी शुरुआती वेरियंट से ही मिलते हैं.

कई ऑफर भी दे रही कंपनी

रेनॉ ने ग्राहकों के लिए कई ऑफर भी पेश किए हैं. इनमें ‘बाय नाऊ पे लेटर’, यानी ‘अभी खरीदें और बाद में ईएमआई दें’ स्कीम शामिल है. इसके तहत आप आज रेनॉ की कार खरीदेंगे, तो उसकी ईएमआई 3 महीने बाद शुरू होगी. इस ऑफर का फायदा कंपनी की डीलरशिप, वेबसाइट या माय रेनॉ ऐप से ले सकते हैं. इसके अलावा कंपनी कैश डिस्काउंट, ऐक्सचेंज बोनस और 8.25 पर्सेंट के कम रेट पर लोन जैसे ऑफर भी दे रही है.

New Honda City Launch: भारत में 15 जुलाई को लॉन्च होगी नई Honda City, जानें खास बातें

Car Sales Boom In Unlock 1: अनलॉक-1 में ऑटो कंपनियों के लिए राहत भरी खबर, मारुति ने बेची 57 हजार से ज्यादा कारें

Tags

Advertisement