Renault: Renault इंडिया ने फेस्टिव सीजन से पहले अपने पूरे कार पोर्टफोलियो की लिमिटेड एडिशन रेंज पेश की है। नई 2022 Renault Kwid, Chiger and Triber लिमिटेड एडिशन मॉडल भारत में लॉन्च हो गए हैं। इसकी बुकिंग कल यानी 2 सितंबर, 2022 से शुरू होगी। इन लिमिटेड एडिशन Renault कारों को मामूली कॉस्मेटिक अपग्रेड मिले […]
Renault: Renault इंडिया ने फेस्टिव सीजन से पहले अपने पूरे कार पोर्टफोलियो की लिमिटेड एडिशन रेंज पेश की है। नई 2022 Renault Kwid, Chiger and Triber लिमिटेड एडिशन मॉडल भारत में लॉन्च हो गए हैं। इसकी बुकिंग कल यानी 2 सितंबर, 2022 से शुरू होगी। इन लिमिटेड एडिशन Renault कारों को मामूली कॉस्मेटिक अपग्रेड मिले हैं और इनकी कीमत उनके टॉप-स्पेक ट्रिम्स के बराबर होगी। इसके साथ ही इसमें कई शानदार फीर्चस देखने को मिल जाते हैं.
फेस्टिव लिमिटेड एडिशन रेंज Renault Kwid के टॉप-स्पेक क्लाइंबर वेरिएंट में मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स दोनों के साथ आएगी। इसे व्हाइट और मिस्ट्री ब्लैक रूफ के ड्यूल-टोन कॉम्बिनेशन में पेश किया जाएगा।लिमिटेड एडिशन Kwid में फ्रंट ग्रिल के चारों ओर स्पोर्टी रेड एक्सेंट, डीआरएल/हेडलैंप, स्किड प्लेट, रूफ रेल्स और डोर डेकल्स भी दिया गया है।
नई Renault Chiger लिमिटेड एडिशन कार के टॉप-स्पेक, RXZ वेरिएंट में सभी ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ मिलेगी। Kwid की तरह ही इसे भी व्हाइट और मिस्ट्री ब्लैक रूफ के ड्यूल-टोन कॉम्बिनेशन में पेश किया जाएगा। Renault Chiger के लिमिटेड एडिशन वर्जन में व्हील सिल्वरस्टोन और ब्रेक कैलिपर्स के लिए स्पोर्टी रेड हाइलाइट भी मिलेगा।
Renault Triber भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर MPV में से एक है। Triber के लिमिटेड एडिशन वर्जन में पियानो ब्लैक व्हील कवर और डोर हैंडल मिलेंगे। इसके अलावा, ट्राइबर मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स दोनों के साथ टॉप-स्पेक RXZ वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इसमें आपको व्हाइट एक्सटीरियर और मिस्ट्री ब्लैक रूफ का ड्यूल-टोन कॉम्बिनेशन मिलेगा।