Renault Duster नए वेरिएंट में होगी लॉन्च, सीधा मुकाबला Hyundai Creta से!

Renault Duster: Renault Duster देश में पहली बार साल 2012 में लॉन्च की गयी थी. इस गाड़ी ने मार्केट में आते ही तहलका मचा दिया था. लोग Renault Duster के डिजाइन से लेकर फीचर्स को काफी पसंद करने लगे थे. ये कहना भी गलत नहीं होगा कि भारत में Renault Duster ने ही SUV ट्रेंड […]

Advertisement
Renault Duster नए वेरिएंट में होगी लॉन्च, सीधा मुकाबला Hyundai Creta से!

Amisha Singh

  • September 5, 2022 7:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Renault Duster: Renault Duster देश में पहली बार साल 2012 में लॉन्च की गयी थी. इस गाड़ी ने मार्केट में आते ही तहलका मचा दिया था. लोग Renault Duster के डिजाइन से लेकर फीचर्स को काफी पसंद करने लगे थे. ये कहना भी गलत नहीं होगा कि भारत में Renault Duster ने ही SUV ट्रेंड को शुरु किया था. इस गाड़ी को लोग ताबड़तोड़ खरीदने लगे थे. लेकिन, धीरे-धीरे वक्त बदलने लगा और फिर एक समय ऐसा आया कि Renault Duster की बिक्री काफी कम हो गयी.

दरअसल इसके पीछे की वजह भी कंपनी ही थी. इस गाड़ी की लॉन्च के बाद से ही इस गाड़ी को अपडेट करना बंद कर दिया था और एक ही मॉडल को बार-बार छोटे-मोटे बदलावों के साथ लॉन्च किया जा रहा था. अब फिर से ऐसी खबर है कि भारत में Renault Duster का नया वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा और इसमें आपको शानदार लुक के साथ कई सारे फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. देश में इस SUV का सीधा मुकाबला Hyundai Creta से होने वाला है.

 

आने वाली Renault Duster का इंजन

Renault Duster में अब 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल सकता है. ट्रांसमिशन की बात करें तो इसका इंजन ऑटोमैटिक और मैन्युअल दोनों ही ऑप्शन के साथ आ सकती है. खबरों की मानें तो Renault Duster में हाइब्रिड पावरट्रेन और इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी दिया जा सकता है. इस गाड़ी के इंजन के पावर आउटपुट पर फिलहाल ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया है.

आने वाली Duster का डिज़ाइन

अपकमिंग Duster में अब आपको बिलकुल ही नया लुक और फीचर्स देखने को मिलेगा. इस कार के लुक पर नजर डालें तो अब इसमें आपको ज्यादा पावरफुल चेसिस देखने को मिलेगा. बता दें नये Duster को CMF-B मॉड्यूलर बेस्ड पर डिज़ाइन किया जाने वाला है. आपको बता दें कि इस प्लेटफॉर्म पर तैयार की गयी गाड़ियां पावरफुल होने के साथ-साथ ही सेफ्टी के मामले में भी काफी जबरदस्त होती है. Duster के डिजाइन की बात करें तो अब इस गाड़ी में आपको शानदार फ्रंट और रियर लुक के साथ बेहतरीन हेडलैंप और टेललैंप्स भी मिल सकते हैं.

आने वाली Renault Duster के फीचर्स

नयी Renault Duster की फीचर्स की लिस्ट की बात करें तो ये काफी लम्बी होने वाली है. इस SUV में अब आपको ये फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो
एप्पल कारप्ले
वेंटिलेटेड सीट्स
पैनेरोमिक सनरूफ
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
वायरलेस चार्जर
एयर प्यूरिफायर
मल्टीपल एयरबैग्स
व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट
इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल
हिल होल्ड स्टार्ट

 

इन SUVs से है मुकाबला

Hyundai Creta
Kia Seltos
Tata Harrier
Skoda Kushaq
Mahindra XUV 700

 

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Advertisement