Toyota: गाड़ियों के बढ़ते दाम आसमान छू रहे हैं. कार बनाने वाली कंपनियां अपनी तमाम गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी कर देती है. कुछ कार कंपनियां तो साल में एक से ज्यादा बार भी गाड़ियों की कीमतें बढ़ा रही है. ऐसे में बात अगर फेस्टिव सीजन की करें तो इस सीजन में लोगों को सबसे […]
Toyota: गाड़ियों के बढ़ते दाम आसमान छू रहे हैं. कार बनाने वाली कंपनियां अपनी तमाम गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी कर देती है. कुछ कार कंपनियां तो साल में एक से ज्यादा बार भी गाड़ियों की कीमतें बढ़ा रही है. ऐसे में बात अगर फेस्टिव सीजन की करें तो इस सीजन में लोगों को सबसे ज्यादा डिस्काउंट की उम्मीद होती है.
अब आपको बता दें कि Toyota ने भी कुछ ऐसा ही किया है. टोयोटा ने अपनी कुल चार गाड़ियों की कीमतों में इजाफा कर दिया है. ये चार मॉडल्स है:
Innova,
Fortuner (Standard, Legender और GR-S वेरिएंट्स),
Camry HEV
Vellfire HEV
Toyota Innova के सभी डीजल वेरिएंट्स की कीमत में लगभग ₹23,000 रुपये का इजाफा किया गया है. इसके अलावा कंपनी ने अपने 2 पेट्रोल वाले वेरिएंट को भी पहले से ₹23,000 रुपये महंगा किया गया है.
अब इनोवा 7 सीटर की कीमत ₹17.45 लाख रुपये हो गई है, जबकि इसके टॉप लाइन XZ AT 7 सीटर डीजल की कीमत ₹26.77 लाख हो गई है. बता दें ये कीमतें एक्स-शोरूम है.
Toyota Fortuner की कीमत में ₹77 हजार रुपये का इजाफा किया गया है. Fortuner के 4×2 वेरिएंट 19 हजार रुपये और 4×4 वेरिएंट 39 हजार रुपये महंगे हो गए है. जबकि इसके Legender और GR-S के दाम पहले से 77 हजार रुपये बढ़ाए दिए गए हैं.
टोयोटा ने अपनी Camry Hybrid और Toyota Vellfire Hybrid के दाम भी बढ़ाए हैं. Camry Hybrid के दाम में 90 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई, अब इस गाड़ी की कीमत 45.25 लाख रुपये हो गई है. इसी तरह Vellfire Hybrid की कीमत में 1.85 लाख रुपये बढ़ाई गई है और अब इसकी कीमत 94.45 लाख रुपये हो गई है.