नई दिल्ली। भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ather Energy अपनी पहली फैमिली ई- स्कूटर लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। कंपनी की तरफ से इस ई-स्कूटर को Rizta नाम दिया गया है, जो कि 6 अप्रैल को एंट्री लेने जा रही है। वहीं ब्रांड की तरफ से ये घोषणा की गई है कि ग्राहक 999 का टोकन अमाउंट देकर Rizta की प्री-बुकिंग कराई जा सकती है। इसके लिए ग्राहकों को आधिकारिक साइट पर विजिट करना होगा।
बता दें कि Ather Rizta की अब तक कई डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। जानकारी के अनुसार, यह एक बड़ी सीट के साथ आएगी, जो सेगमेंट में सबसे बड़ी होगी। इसके ऑफर में एक टचस्क्रीन भी दिया जाएगा, जो कि ड्राइवर के लिए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के तौर पर काम करेगी। साथ ही ये गूगल मैप और एथर स्टैक के नवीनतम वर्जन के साथ आ सकती है, जो कि ब्रांड का यूजर इंटरफेस है। इसके अलावा ऑफर पर ओटीए अपडेट होने की भी संभावना है।
अगर बात करें Ather Rizta के फीचर्स की तो इसका टेस्टिंग म्यूल पूरी तरह के कैमोफ्लैग से ढंका हुआ था, लेकिन इसके बावजूद इससे जुड़ी हुई कई जानकारियां सामने आई हैं। इसे टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क, चौड़े फ्रंट टायर और व्यापक रियरव्यू मिरर जैसे कंपोनेंट के साथ पेश किया जाएगा। वहीं इसके पिछले टीजर में रिज्टा की बैटरी को 40-फीट ऊपर से गिराकर ड्रॉप टेस्ट दिखाया गया था। अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि रिज्टा कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स की पेशकश करेगा।
इसके अलावा बता दें कि एथर रिज्टा को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो कि 450 सीरीज से काफी बड़ा है। इससे ये पता चलता है कि रिज्टा भी बढ़े हुए आयामों वाला एक स्कूटर होगा, जो इसकी व्यावहारिकता को बढ़ाने का काम करेगा। यही नहीं इस ई-स्कूटर में एक पारंपरिक चाबी भी दी गई है, यानी कि जो ग्राहक पारंपरिक आईसी इंजन वाले स्कूटर से आ रहे हैं उनके लिए बदलाव करना आसान रहेगा।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…