नई दिल्ली: पोर्शे इंडिया ने हाल ही में समाप्त हुए साल 2023 में 914 कारों की डिलीवरी करते हुए, भारत में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा सालाना बिक्री दर्ज की है। जो पिछले वित्त साल 2022 में बिक्री हुए 779 यूनिट्स के मुकाबले 17 फीसदी ज्यादा है। यदि साल 2021 के आंकड़ों से तुलना […]
नई दिल्ली: पोर्शे इंडिया ने हाल ही में समाप्त हुए साल 2023 में 914 कारों की डिलीवरी करते हुए, भारत में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा सालाना बिक्री दर्ज की है। जो पिछले वित्त साल 2022 में बिक्री हुए 779 यूनिट्स के मुकाबले 17 फीसदी ज्यादा है। यदि साल 2021 के आंकड़ों से तुलना करें, तो 64 फीसद अधिक बिक्री हुई है। इस दौरान बिक्री में खासतौर से पिछले साल बिकी टायसन का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जो 113 यूनिट्स का था और इसके साथ ही 911 स्पोर्ट्स कूप की 65 यूनिट्स का बिकना(Porsche India) भी अपने आप में एक रिकॉर्ड रहा।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही पोर्श ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार पेश की है, जो कि इलेक्ट्रिक मैकन है, इसमें 2 और 4 पहिया ड्राइव वेरिएंट शामिल हैं। जिसका की पावर आउटपुट 408 hp मैकन 4 और 639 hp मैकन टर्बो है और इसकी कीमत 1.65 करोड़ रुपये, एक्स-शोरूम है। इस दौरान मैकन टर्बो की कार की बुकिंग 2024 की दूसरी छमाही(Porsche India) में शुरू होने वाली डिलीवरी के साथ ही शुरू हो गई है।
कंपनी की तरफ से बताया गया है कि 2023 कंपनी के लिए एक और शानदार साल साबित हुआ है, इसमें हर एक मॉडल ने बिक्री में अच्छा योगदान दिया है। वहीं यह सफलता साल 2024 के लिए एक पॉजिटिव बिक्री की तरफ इशारा कर रही है। जिसके वजह से कंपनी आगे कई नई गाड़ियों की लॉन्चिंग और अपने नेटवर्क के विस्तार में बढ़ोतरी करेगी।
कंपनी अपने प्लान के अनुसार, इस साल की पहली छमाही के अंदर ही हैदराबाद और पुणे में दो नए शोरूम खोलने की तैयारी कर रही है। वहीं मौजूदा समय में यह कंपनी के देश भर में आठ डीलरशिप को संचालित करती है। बता दें कि कंपनी अब इसे आगे बढ़ने की तैयारी है।
यह भी पढ़े: