Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Petrol की कीमत ने कर दिया है परेशान? खरीदें 8 लाख से कम दाम वाली ये Diesel गाड़ियां

Petrol की कीमत ने कर दिया है परेशान? खरीदें 8 लाख से कम दाम वाली ये Diesel गाड़ियां

Cheapest diesel car in india: कार बनाने वाली तमाम कंपनियों ने भले ही Diesel कारों की बिक्री कम कर दी हो, लेकिन बावजूद इसके देश में आज भी कई सारे खरीदार डीजल गाड़ियों को अधिक पसंद करते हैं. वैसे तो सीएनजी (CNG) गाड़ियां आपको सबसे ज्यादा माइलेज देती है लेकिन सीएनजी (CNG) गाड़ियों के साथ […]

Advertisement
Petrol की कीमत ने कर दिया है परेशान? खरीदें 8 लाख से कम दाम वाली ये Diesel गाड़ियां
  • November 11, 2022 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Cheapest diesel car in india: कार बनाने वाली तमाम कंपनियों ने भले ही Diesel कारों की बिक्री कम कर दी हो, लेकिन बावजूद इसके देश में आज भी कई सारे खरीदार डीजल गाड़ियों को अधिक पसंद करते हैं. वैसे तो सीएनजी (CNG) गाड़ियां आपको सबसे ज्यादा माइलेज देती है लेकिन सीएनजी (CNG) गाड़ियों के साथ समस्या यह होती है कि अभी सीएनजी पंप (CNG) की संख्या उतनी अधिक नहीं है. इसके साथ ही आपको सीएनजी (CNG) के लिए लंबी कतार में भी लगना पड़ता है. वहीं डीजल गाड़ियों में ऐसे झंझट नहीं होते हैं. अगर आप भी अपने लिए नई गाड़ी लेने की सोच रहें हैं तो इनखबर के इस ऑटो सेगमेंट में हम आपके लिए सस्ती डीजल गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं.

• Tata Altroz (कीमत: 7.90 लाख रुपये)

Tata की Altroz एक प्रीमियम हैचबैक है जो देश की सबसे सस्ती डीजल कार के तौर पर जानी जाती है. गाड़ी में आपको पेट्रोल के साथ 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया जाता है. गाड़ी के डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.90 लाख रुपये है. गाड़ी आपको डीजल इंजन पर 25.11kpl का शानदार माइलेज ऑफर करती है.

 

• Hyundai i20 (कीमत: 8.43 लाख रुपये)

 

Hyundai की ये गाड़ी प्रीमियम हैचबैक है जिसमें आपको पेट्रोल के साथ डीजल इंजन का ऑप्शन मिल जाता है, इसके डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.43 लाख रुपये है. गाड़ी का इंजन 100PS की पावर के साथ 240Nm तक का पीक टॉर्क डिलीवर करता है. गाड़ी आपको 25.0 kmpl तक का शानदार माइलेज ऑफर करती है.

 

• Honda Amaze (कीमत: 9.02 लाख रुपये)

 

Honda Amaze एक कॉम्पैक्ट सेडान कार है जिसके डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.02 लाख रुपये है. इसमें आपको 1.5-लीटर डीजल इंजन मिल जाता है जो 100PS की पावर के साथ 200Nm तक का पीक टॉर्क डिलीवर करता है. गाड़ी आपको 24.7kmpl तक का माइलेज ऑफर करती है.

 

यह भी पढ़ें

 

Advertisement