Petrol या CNG Car….. कौन सी गाड़ी है बेस्ट, 2 मिनट में समझिये यहाँ

Petrol vs CNG Car: देश में इस साल एक से एक शानदार गाड़ियां लॉन्च हुई है. इसके साथ ही भारत में इस साल तमाम गाड़ियों की जमकर बिक्री हुई है. देश में हर महीने के दौरान लाखों कारों-गाड़ियों को बेचा जा रहा है. ऐसे में हर कोई अपनी सहूलियत के हिसाब से गाड़ी खरीदना पसंद […]

Advertisement
Petrol या CNG Car….. कौन सी गाड़ी है बेस्ट, 2 मिनट में समझिये यहाँ

Amisha Singh

  • October 25, 2022 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Petrol vs CNG Car: देश में इस साल एक से एक शानदार गाड़ियां लॉन्च हुई है. इसके साथ ही भारत में इस साल तमाम गाड़ियों की जमकर बिक्री हुई है. देश में हर महीने के दौरान लाखों कारों-गाड़ियों को बेचा जा रहा है. ऐसे में हर कोई अपनी सहूलियत के हिसाब से गाड़ी खरीदना पसंद करता है. ऐसे में लोग अपने बजट व पसंद को तवज़्जो देते हैं और अपने लिए कोई Petrol गाड़ी खरीदता है और कोई CNG गाड़ी लेना पसंद करता है. लेकिन आपको बता दें, पिछले कुछ समय से Petrol की ही तरह CNG गाड़ियों में भी काफी ऑप्शन देखने को मिल रहे हैं. अब ऐसे में कई बार लोग इसी बात को लेकर इतने कन्फ्यूज हो जाते हैं कि उनके लिए Petrol गाड़ी सही रहेगी या फिर CNG गाड़ी।

 

इनख़बर के इस ऑटो सेगमेंट में आज हम आपकी इसी कन्फ्यूजन को दूर करने वाले हैं कि आपको कौन सी गाड़ी लेनी चाहिए। हालाँकि ये खबर सिर्फ सुझाव के माध्यम से लिखी जा रही है. इसको खरीदने के लिए ये फैसला सिर्फ और सिर्फ आपका होने वाला है. आइये एक एक करके जानते हैं कि दोनों गाड़ियों में आपको कौन से फायदे मिल जाते हैं.

Petrol कार के फायदे

 

1. Petrol गाड़ी की पहला फायदा इसकी कम कीमत है. जी हां, किसी गाड़ी का Petrol मॉडल उसके CNG मॉडल से तकरीएबं 50 से 60 हजार रुपये कम कीमत में मिल जाता है.

2. दूसरा फायदा आपको Petrol गाड़ी में इसकी परफॉर्मेंस को लेकर मिल जाता है. Petrol इंजन होने की वजह से आपको ज्यादा पावर मिलती है, जबकि CNG किट से गाड़ी की पावर हल्की कम हो जाती है.

3. Petrol गाड़ी की लाइफ की बात करें तो ये आमतौर पर ये CNG गाड़ी के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होती है.

 

CNG गाड़ी के फायदे

1. CNG गाड़ी में आपको माइलेज ज्यादा देखने को मिल जाती है. एक CNG गाड़ी Petrol गाड़ी के मुकाबले आपको ज्यादा माइलेज देती है.

2. ऐसे तो CNG के दाम भी तेज़ी से बढ़ रहे हैं, लेकिन फिलहाल ये पेट्रोल के मुकाबले तो सस्ती ही है.

3. अगर आपके पास गाड़ी है और आप Petrol की महंगाई से बचना चाहते हैं, तो CNG गाड़ी आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है.

 

 

यह भी पढ़ें

 

Advertisement