Advertisement

इस Electric Car के दीवाने हुए लोग, एक झटके में देती है 321KM की रफ़्तार

नई दिल्ली: देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ती हुई दिख रही है. सिर्फ देश भारत में ही नहीं, विदेशों में भी लोगों के बीच इलेक्ट्रिक कारों को लेकर चाहत साफ तौर पर देखा जा सकता है. इतना ही नहीं, जानकारी के लिए बता दें, हाल ही में Volkswagen की एक इलेक्ट्रिक गाड़ी […]

Advertisement
इस Electric Car के दीवाने हुए लोग, एक झटके में देती है 321KM की रफ़्तार
  • August 22, 2022 7:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ती हुई दिख रही है. सिर्फ देश भारत में ही नहीं, विदेशों में भी लोगों के बीच इलेक्ट्रिक कारों को लेकर चाहत साफ तौर पर देखा जा सकता है. इतना ही नहीं, जानकारी के लिए बता दें, हाल ही में Volkswagen की एक इलेक्ट्रिक गाड़ी की ऐसी धड़ल्ले से बिक्री हुई कि इसकी पूरे साल की यूनिट्स ही खत्म हो गई. इसमें दिलचस्प बात यह रही कि अभी तक इस गाड़ी की डिलिवरी भी शुरू भी नहीं हुई थी. ये इलेक्ट्रिक गाड़ी फुल चार्ज करने पर आपको 321 किमी. तक की रेंज दे सकती है. जिस गाड़ी के बारे में हम बात कर रहे हैं, वह है Volkswagen ID. Buzz है. दरअसल ये एक इलेक्ट्रिक वैन है, जिसे कंपनी ने हाल ही में नॉर्वे में पेश किया है.

 

जर्मनी की एक ऑटोमोबाइल वेबसाइट Automobilwoche की रिपोर्ट की मानें तो, Volkswagen ID Buzz की 10 हजार से ज्यादा यूनिट्स बुक गई हैं. कंपनी ने इसे मार्च महीने में पेश किया था. दरअसल यह Volkswagen की मिनीबस का इलेक्ट्रिक वर्जन है. ये इलेक्ट्रिक वैन मॉडर्न टेक्नोलॉजी और पुराने क्लासिक स्टाइल से मिलती जुलती होने के साथ, लग्जरी फीचर्स से लैस है. Volkswagen का दावा है कि यह कंपनी के लिए अब तक का सबसे शानदार प्रोजेक्ट साबित होने वाला है.

Volkswagen ID Buzz की खासियत

Volkswagen ID Buzz बाजार में तीन अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है – पैसेंजर, cargo और Ride-hailing. इसकी खासियत की बात करें तो Volkswagen ID Buzz में आपको 82 kWh बैटरी पैक दिया मिलता है, जो EV को एक बार फुल चार्ज करने पर 321 किमी रफ़्तार की रेंज दे सकता है. वहीं इसकी दाम की बात करें तो ये करीब $67,500 (करीब 54 लाख रुपये) है.

Advertisement