Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Toyota के एक फैसले से लोग हुए नाराज! गाड़ियों की बिक्री में तत्काल हुई गिरावट

Toyota के एक फैसले से लोग हुए नाराज! गाड़ियों की बिक्री में तत्काल हुई गिरावट

Toyota Motor: देश में कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टोयोटा (Toyota) ने बीते समय में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर (Compact SUV Urban Cruiser) को बंद कर दिया था. यही नहीं, टोयोटा (Toyota) ने अपनी इनोवा (Innova) के डीजल वेरिएंट पर भी रोक लगा दी थी. जिसके बाद कंपनी के इस फैसले का सीधा प्रभाव […]

Advertisement
  • December 1, 2022 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Toyota Motor: देश में कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टोयोटा (Toyota) ने बीते समय में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर (Compact SUV Urban Cruiser) को बंद कर दिया था. यही नहीं, टोयोटा (Toyota) ने अपनी इनोवा (Innova) के डीजल वेरिएंट पर भी रोक लगा दी थी. जिसके बाद कंपनी के इस फैसले का सीधा प्रभाव गाड़ियों की बिक्री पर पड़ा है.

 

• टोयोटा (Toyota) की बिक्री पर असर

जैसे ही कंपनी ने अपने सेगमेंट की कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर (Compact SUV Urban Cruiser) और टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) डीजल वेरिएंट को बंद किया वैसे ही टोयोटा (Toyota) की गाड़ियों में तेज़ी से गिरावट देखी गई.

• एक फैसला बना कंपनी के गले की फाँस

जानकारी के लिए बता दें, इस साल के नवंबर माह में टोयोटा (Toyota) की बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. आपको आँकड़ों के जरिये समझाते हैं:

 

• साल-दर-साल की बिक्री घटी

इस साल नवंबर माह में टोयोटा (Toyota) ने कुल 11,765 गाड़ियों की बिक्री की जबकि बीते साल यानी कि नवंबर 2021 में कंपनी ने 13,003 गाड़ियां बेची थीं. इस मामले में कंपनी का कहना है कि अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर (Compact SUV Urban Cruiser) और इनोवा (Innova) के डीजल वेरिएंट के बंद करने के चलते ही गाड़ियों की बिक्री में गिरावट आई है.

 

• महीना-दर-महीना भी बिक्री घटी

जानकारी के लिए बता दें, इस साल अक्टूबर माह में टोयोटा (Toyota) ने कुल 13,143 यूनिट्स की बिक्री की थी. लेकिन बात करें अक्टूबर माह के बाद नवंबर 2022 की तो, इस माह में कंपनी ने सिर्फ 11,765 गाड़ियों की ही बिक्री की है. जिसका सीधा मतलब यह है कि महीना दर महीना के आधार पर भी टोयोटा (Toyota) की बिक्री में मंदी आई है. आलम ऐसा है कि लोग कंपनी की गाड़ियों में रुचि नहीं दिखा रहे हैं.

 

 

यह भी पढ़ें

 

 

 

 

Advertisement