Advertisement

Maruti Suzuki की इस गाड़ी को धड़ल्ले से खरीद रहे हैं लोग, माइलेज में दमदार

Maruti Suzuki : Maruti Suzuki Celerio की डिमांड में आजकल काफी इजाफा हुआ है. अगस्त 2022 के महीने में इसकी बिक्री साल दर साल के आधार पर 1094% बढ़ी है. वहीं बीते साल इसी महीने यानी कि अगस्त 2021 में सेलेरियो की कुल 53 यूनिट बिकी थीं जबकि इस साल अगस्त 2022 में इसकी बिक्री […]

Advertisement
Maruti Suzuki की इस गाड़ी को धड़ल्ले से खरीद रहे हैं लोग, माइलेज में दमदार
  • September 10, 2022 10:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Maruti Suzuki : Maruti Suzuki Celerio की डिमांड में आजकल काफी इजाफा हुआ है. अगस्त 2022 के महीने में इसकी बिक्री साल दर साल के आधार पर 1094% बढ़ी है. वहीं बीते साल इसी महीने यानी कि अगस्त 2021 में सेलेरियो की कुल 53 यूनिट बिकी थीं जबकि इस साल अगस्त 2022 में इसकी बिक्री 5,852 यूनिट पर पर चली गई. ऐसे में ध्यान देने वाली बात ये है कि सेलेरियो का नया मॉडल आने से इसकी डिमांड में काफी इजाफा देखने को मिला है. इतना ही नहीं अगर बिक्री यूनिट के लिहाज से भी देखें तो अगस्त 2022 में ये टॉप-25 की लिस्ट में 23वें नंबर पर शामिल रही है.

 

CNG पर सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार

Maruti Suzuki अभी Celerio के पेट्रोल और CNG के मॉडल बेचती है. आपको बता दें कि यह देश में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ी में से है. CNG पर यह सबसे ज्यादा माइलेज देती है. Maruti Suzuki की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, Celerio CNG का माइलेज 35.60 किलोमीटर प्रति किलोग्राम CNG का है. यह Alto से भी ज्यादा माइलेज है. Alto का माइलेज 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम CNG का है. वहीं अगर बात करे पेट्रोल की तो इस पर भी Celerio का माइलेज काफी अच्छा है.

 

शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू होती है कीमत

 

Celerio पेट्रोल की बात करे तो अलग-अलग वेरिएंट के बेस पर ये आपको 24.97km/l से लेकर 26.68 km/l तक का माइलेज ऑफर कर सकती है. Maruti Suzuki Celerio CNG की शुरुआती कीमत 6.69 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. बहरहाल, इसके पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत इससे कम है. आपको बता दें कि इसका बेस वेरिएंट 5.25 लाख रुपये का है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट के लिए इसका दाम 7 लाख रुपये पार कर जाता है. Celerio में आपको 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही CNG का ऑप्शन भी मिलता है.

 

 

ट्रांसमिशन और फीचर्स

 

5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड)
5-स्पीड AMT
5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले
7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,
इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन
पैसिव कीलैस एंट्री,
ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स,
ABS
EBD
हिल-होल्ड

 

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Advertisement