लागू हो गया है One Vehicle One FASTag का नियम, जानें सब कुछ

नई दिल्ली। देश भर मे 1 अप्रैल 2024 से NHAI ने One Vehicle, One FASTag का नियम लागू कर दिया है। जिसके बाद अब से एक वाहन के लिए केवल एक फास्टैग ही का इस्तेमाल किया जा सकेगा। दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(NHAI) की तरफ से FAStag के जरिए टोल वसूला जाता है। फास्टैग, रेडियो […]

Advertisement
लागू हो गया है One Vehicle One FASTag का नियम, जानें सब कुछ

Nidhi Kushwaha

  • April 3, 2024 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। देश भर मे 1 अप्रैल 2024 से NHAI ने One Vehicle, One FASTag का नियम लागू कर दिया है। जिसके बाद अब से एक वाहन के लिए केवल एक फास्टैग ही का इस्तेमाल किया जा सकेगा। दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(NHAI) की तरफ से FAStag के जरिए टोल वसूला जाता है। फास्टैग, रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) पर काम करता है। ऐसे में लोगों के मन में इससे जुड़े हुए कई सवाल है। आइए One Vehicle, One FASTag के नियम के बारे में सबकुछ जानते हैं।

जानें क्या है फास्टैग?

फास्टैग, राष्ट्रीय राजमार्गों पर परेशानी मुक्त यात्रा के लिए एक बेहतर समाधान(One Vehicle One FASTag) है। इस FASTag के जरिए प्रीपेड या इससे जुड़े बचत खाते से सीधे टोल भुगतान करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। इसे वाहन की विंडस्क्रीन पर चिपकाया जाता है और गाड़ी को नकद लेन-देन के लिए बिना रुके टोल प्लाजा से गुजरने में सक्षम बनाया जाता है। इसके लिए आप अपनी आवश्यकता के मुताबिक फास्टैग को रिचार्ज/टॉप अप कर सकते हैं।

कैसे मिलेगी फास्टैग की सुविधा?

यदि आप FASTag खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको टोल प्लाजा, NETC सदस्य बैंकों और उनके अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाना होगा। इसके अलावा आप वैकल्पिक रूप से संबंधित जारीकर्ता बैंक की वेबसाइट पर या ऑनलाइन पर भी जाकर आवेदन कर सकते हैं।

FASTag के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स

जानकारी के अनुसार, ग्राहक को FASTag के लिए आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे।

वाहन का पंजीकरण प्रमाणपत्र (RC)
वाहन मालिक का पासपोर्ट साइज फोटो (वैकल्पिक)
वाहन मालिक की श्रेणी के मुताबिक केवाईसी दस्तावेज
वैध ड्राइविंग लाइसेंस
वाहन की फोटो (वैकल्पिक)

FAStag के फायदे

फास्टैग की सहायता से समय की बचत करते हुए आप कैशलेस पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा फास्टैग में ऑनलाइन रिचार्च और एसएमएस अलर्ट जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।

कैशलेस भुगतान की सुविधा

FASTag के यूजर्स को टोल के लेन-देन के लिए अपने साथ नकदी रखने की जरुरत नहीं है।

समय की बचत होगी

FASTag के जरिए सटीक राशि ऑटो-डेबिट होती है और तेज पारगमन के साथ समय भी बचता है।

ऑनलाइन रिचार्ज की सुविधा

इसके अलावा फास्टैग को क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / एनईएफटी / आरटीजीएस या नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं।

तत्काल एसएमएस अलर्ट की सुविधा

वहीं टोल लेनदेन, कम बैलेंस आदि के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर तत्काल एसएमएस अलर्ट की सुविधा मिलती है।

एक गाड़ी में इतने फास्टैग लग सकते हैं

एक वाहन पर एक समय में सिर्फ एक ही फास्टैग लगाया जा सकता है। अगर आपका FASTag खो जाता है या चोरी हो जाता है या क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो आप अपने संबंधित जारीकर्ता बैंक से FASTag स्टिकर को बदलने के लिए अनुरोध कर सकते हैं।

वहीं अगर आप किसी दूसरे बैंक से FASTag लेना चाहते हैं, तो आप अपने मौजूदा बैंक से अपना FASTag को बंद करा सकते हैं। लेकिन अगर आपने अपना मौजूदा फास्टैग बंद नहीं किया है और किसी अन्य बैंक से नया फास्टैग लिया है तो बैंक उसी वाहन के लिए नया फास्टैग जारी करते समय मौजूदा फास्टैग को बंद कर देगा।

ये बैंक जारी करते हैं फास्टैग

इंडियन ओवरसीज बैंक
इंडसइंड बैंक लिमिटेड
जम्मू और कश्मीर बैंक
कर्नाटक बैंक
करूर वैश्य बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक
नागपुर नागरिक सहकारी बैंक
पंजाब नेशनल बैंक
सारस्वत बैंक
साउथ इंडियन बैंक
भारतीय स्टेट बैंक
जलगांव पीपुल्स को-ऑप बैंक
त्रिशूर जिला सहकारी बैंक (केरल बैंक)
यूको बैंक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
यस बैंक लिमिटेड
लिवक्तिक/क्विकवॉलेट
बजाज फाइनेंस लिमिटेड
पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी बैंक

 

Advertisement