नई दिल्ली: ब्रिटिश लग्जरी कार मैन्युफैक्चरर कंपनी जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। नए लोगो को लॉन्च करते हुए कंपनी ने इसे अपनी अपकमिंग प्लान का हिस्सा बताया। बता दें 2026 से जगुआर पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरर के रूप में खुद को स्थापित करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का कहना है कि नया लोगो इस डायरेक्शन में एक महत्वपूर्ण कदम है।
जगुआर का नया लोगो JaGUar के रूप में डिजाइन किया गया है, जिसमें अपर और लोअर केस अक्षरों को से शामिल किया गया है। इसके अलावा कंपनी के पॉपुलर “लीपर” यानी छलांग लगाती हुई बिल्ली के डिजाइन को भी नए रूप में पेश किया गया है। इस डिजाइन को उभारने के लिए पीतल पर तैयार किया गया है। इसके साथ ही, डिलीट ऑर्डिनरी, लाइव विविड और नथिंग कॉपी जैसे मार्केटिंग स्लोगन जारी किए गए हैं।
जगुआर के नए लोगो पर दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने सोशल नेटवर्किंग साइट X पर इस पर टिप्पणी करते हुए पूछा, क्या आप कारें बेचते हैं? इसके जवाब में जगुआर ने उन्हें 2 दिसंबर को मियामी आर्ट वीक के दौरान नई इलेक्ट्रिक कार की प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया। इतना ही नहीं कंपनी ने उनको चाय देने पीने का भी निमंत्रण दिया।
जगुआर के एमडी रॉडन ग्लोवर ने बताया कि कंपनी ने पुराने मॉडलों को जानबूझकर बाजार से हटा दिया, ताकि पुराने और नए ब्रांड के बीच कोई कन्फ्यूजन न हो। उन्होंने कहा, लोगों की जगुआर के प्रति धारणा बदलने के लिए यह बदलाव जरूरी था। नए युग में प्रवेश करने के लिए हमें अपनी पहचान को फिर से डिफाइन करना होगा।
1922 में विलियम लियोन्स ने स्वैलो साइडकार कंपनी के रूप में जगुआर की शुरुआत की थी। 1935 में SS Jaguar के लॉन्च के साथ यह कंपनी लग्जरी कारों की दुनिया में अपनी पहचान बनाने लगी। अब करीब नौ दशक बाद, कंपनी ने एक नए चैप्टर की शुरुआत करते हुए इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरर बनने का गोल सेट किया है।
ये भी पढ़ें: देश में इन लोगों के पास है सबसे महंगी कारें, मुकेश अंबानी को भी दी मात
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…
शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…