• होम
  • ऑटो
  • Jaguar का बदला Logo, Elon Musk ने पूछा लिया ऐसा सवाल कि आ गया चाय पर चर्चा का निमंत्रण

Jaguar का बदला Logo, Elon Musk ने पूछा लिया ऐसा सवाल कि आ गया चाय पर चर्चा का निमंत्रण

जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से जगुआर पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरर के रूप में खुद को स्थापित करने की तैयारी कर रही है। इस दौरान टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने सोशल नेटवर्किंग साइट X पर इस पर टिप्पणी करते हुए पूछा, क्या आप कारें बेचते हैं?

Jaguar News logo, Elon Musk
inkhbar News
  • November 20, 2024 6:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: ब्रिटिश लग्जरी कार मैन्युफैक्चरर कंपनी जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। नए लोगो को लॉन्च करते हुए कंपनी ने इसे अपनी अपकमिंग प्लान का हिस्सा बताया। बता दें 2026 से जगुआर पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरर के रूप में खुद को स्थापित करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का कहना है कि नया लोगो इस डायरेक्शन में एक महत्वपूर्ण कदम है।

नए लोगो की खासियत

जगुआर का नया लोगो JaGUar के रूप में डिजाइन किया गया है, जिसमें अपर और लोअर केस अक्षरों को से शामिल किया गया है। इसके अलावा कंपनी के पॉपुलर “लीपर” यानी छलांग लगाती हुई बिल्ली के डिजाइन को भी नए रूप में पेश किया गया है। इस डिजाइन को उभारने के लिए पीतल पर तैयार किया गया है। इसके साथ ही, डिलीट ऑर्डिनरी, लाइव विविड और नथिंग कॉपी जैसे मार्केटिंग स्लोगन जारी किए गए हैं।

एलन मस्क का सवाल

जगुआर के नए लोगो पर दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने सोशल नेटवर्किंग साइट X पर इस पर टिप्पणी करते हुए पूछा, क्या आप कारें बेचते हैं? इसके जवाब में जगुआर ने उन्हें 2 दिसंबर को मियामी आर्ट वीक के दौरान नई इलेक्ट्रिक कार की प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया। इतना ही नहीं कंपनी ने उनको चाय देने पीने का भी निमंत्रण दिया।

Elon Musk

कंपनी का बयान

जगुआर के एमडी रॉडन ग्लोवर ने बताया कि कंपनी ने पुराने मॉडलों को जानबूझकर बाजार से हटा दिया, ताकि पुराने और नए ब्रांड के बीच कोई कन्फ्यूजन न हो। उन्होंने कहा, लोगों की जगुआर के प्रति धारणा बदलने के लिए यह बदलाव जरूरी था। नए युग में प्रवेश करने के लिए हमें अपनी पहचान को फिर से डिफाइन करना होगा।

कब हुई जगुआर की शुरुआत

1922 में विलियम लियोन्स ने स्वैलो साइडकार कंपनी के रूप में जगुआर की शुरुआत की थी। 1935 में SS Jaguar के लॉन्च के साथ यह कंपनी लग्जरी कारों की दुनिया में अपनी पहचान बनाने लगी। अब करीब नौ दशक बाद, कंपनी ने एक नए चैप्टर की शुरुआत करते हुए इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरर बनने का गोल सेट किया है।

ये भी पढ़ें: देश में इन लोगों के पास है सबसे महंगी कारें, मुकेश अंबानी को भी दी मात