Advertisement

4 सेकंड में 100 तक रफ़्तार, आ रही है OLA की इलेक्ट्रिक कार

नई दिल्ली : आज आज़ादी की 76वीं सालगिरह पर ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने पहली बार अपनी इलेक्ट्रिक कार की झलक पेश की है. ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ ने OLA की इलेक्ट्रिक कार को देश की अब तक की सबसे स्पोर्टी कार बताया है.   इलेक्ट्रिक कार के दीवानों […]

Advertisement
4 सेकंड में 100 तक रफ़्तार, आ रही है OLA की इलेक्ट्रिक कार
  • August 15, 2022 4:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : आज आज़ादी की 76वीं सालगिरह पर ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने पहली बार अपनी इलेक्ट्रिक कार की झलक पेश की है. ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ ने OLA की इलेक्ट्रिक कार को देश की अब तक की सबसे स्पोर्टी कार बताया है.

 

इलेक्ट्रिक कार के दीवानों के लिए एक खुशखबरी है. आज यानी 15 अगस्त के उपलक्ष पर कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की झलकी दिखा दी है. कंपनी के सीईओ भावेश अग्रवाल का कहना है कि Ola S1 (इलेक्ट्रिक कार) की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये होगी. बता दें, ये कंपनी का दूसरा इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट है.

कमाल की यही रेंज

कंपनी के CEO भावेश अग्रवाल ने पहली इलेक्ट्रिक कार की झलक दिखाई है. भावेश द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ओला की पहली कार 2024 में आने वाली है. ये कार शानदार टेक्नोलॉजी से लैस होगी. ओला की इलेक्ट्रिक कार की रेंज 500 किलोमीटर की होने जा रही है. कंपनी ने जो वीडियो शेयर किया है उसके अनुसार ओला की पहली कार सेडान सेगमेंट में आ सकती है.

ये हैं फीचर्स

ओला की इलेक्ट्रिक कार में ऑल-ग्लास रूफ होने वाला है. कार के एयरो-डायनैमिक्स भी कमाल के हैं. ओला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार एक झलक भर ही दिखाई है. कंपनी के CEO भावेश बताते हैं कि ओला की कार सिर्फ की लेस ही नहीं, बल्कि ड्राइवर लेस भी होने वाली है. इसमें असिस्टेड ड्राइविंग फीचर भी होगी. कंपनी का दावा है कि ये गाड़ी अब तक की सबसे तेज कार्स में से एक होने जा रही है साथ ही यह भारत में बनी अब तक की सबसे स्पोर्टी कार होगी. उन्होंने कहा कि उनकी योजना दो व्हीकल प्लेटफॉर्म और छह अलग-अलग कारों को विकसित करने को लेकर है. बता दें, सभी मॉडल्स को तमिलनाडु स्थिति फैक्ट्री में तैयार किया जाएगा.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement