• होम
  • ऑटो
  • OLA इलेक्ट्रिक जल्द ही पेश करेगी 12 नए 2-व्हीलर्स, फैमिली मॉडल की तैयारी

OLA इलेक्ट्रिक जल्द ही पेश करेगी 12 नए 2-व्हीलर्स, फैमिली मॉडल की तैयारी

टेक्नोलॉजी के तौर पर हर कोई आगे बढ़ने में लगा है, जिसमें ऑटो इंडस्ट्री भी कदम से कदम मिला कर चल रही है। इसी बीचओला इलेक्ट्रिक अब एक के बाद एक अपने 12 नए तरह के इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स लाने के लिए तैयार है। इसकी शुरुआत कुछ ही महीनों के अंदर होने वाली है.

Ola electric 2025
inkhbar News
  • April 6, 2025 11:50 am Asia/KolkataIST, Updated 5 days ago

नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी के तौर पर हर कोई आगे बढ़ने में लगा है, जिसमें ऑटो इंडस्ट्री भी कदम से कदम मिला कर चल रही है। इसी बीच ऑटो इंडस्ट्री को और आगे बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक बनाने वाली कंपनी OLA इलेक्ट्रिक ने एक जबरदस्त प्लान बनाया है। बता दें हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक ROADSTER लॉन्च करने वाली ओला इलेक्ट्रिक अब एक के बाद एक अपने 12 नए तरह के इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स लाने के लिए तैयार है। इसकी शुरुआत कुछ ही महीनों के अंदर होने वाली है, जो बाजार में लोगों के लिए काफी लोकप्रिय हो सकता है।

एस 1 सीरीज स्कूटर्स

ओला इलेक्ट्रिक अपने नए इलेक्ट्रिक मॉडल्स में लगातार अपने वाहनों का पोर्टफोलियो बढ़ा रहा है। ओला कंपनी एस 1 सीरीज स्कूटर्स के अलावा, इलेक्ट्रिक बाइक और साथ ही स्वैपेबल बैटरी वाले स्कूटर भी बाजार में पेश करने वाली है। वहीं इसी क्रम में जुलाई 2025 तक ओला एक के बाद एक 12 इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स को लॉन्च करने के लिए तैयार है।

एस 2 सीरीज की सेकेंड जनरेशन

ओला इस बार अपने सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस 1 सीरीज के तहत अब इसका स्पोर्टी वर्जन लेकर बाजार में आ सकती है। इसमें एस 1 सीरीज अब तक की सबसे ज्यादा रेंज कंपनी लोगों को ऑफर कर सकती है। गाड़ी के अनुसार एस 1 सीरीज के बाद कंपनी एस 2 सीरीज की सेकेंड जनरेशन का एक और नया स्कूटर लेकर आ रही है। इस मॉडल में भी अलग-अलग दो वेरिएंट, सिटी और स्पोर्ट बाजार में आ सकते हैं।

फैमिली मॉडल की तैयारी

उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार का यह मॉडल परिवार के लिए डिजाइन किया गया है, जिस कारण लोग अपने परिवार के साथ अच्छे से आ जा सकें। यह मार्केट में Ather Ritza के साथ-साथ और भी तरह के Bajaj Chetak, TVS iQube और Honda Activa e से सीधी टक्कर देने वाली है। वहीं कंपनी एस 3 रेंज के नए स्कूटर भी बाजार में लॉन्च कर सकती है, जिसमें दो अलग-अलग वेरिएंट Grand Adventure और Grand Tourer भी आ सकते हैं, जो मैक्सी स्कूटर सेगमेंट के स्कूटर हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: आज की पांच बड़ी खबरें: भारतीय जनता पार्टी का आज 46वां स्थापना दिवस, तमिलनाडु के दौरे पर जाएंगे PM मोदी