नई दिल्लीः देश की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप पर 25,000 रुपये तक की छूट का एलान किया है। दरअसल, ये कीमतें बस फरवरी(Ola Electric) महीने तक ही लागू हैं।
जानकारी दे दें कि कंपनी ने केवल S1 Air, S1 Pro और S1 X+ (3kWh) मॉडल की कीमतों को कम किया है। बता दें कि दिसंबर 2023 में ओला ने S1 X+ मॉडल के लिए 20,000 रुपये कम करने का एलान किया था, जिसकी वजह से इसकी कीमत मूल 99,999 रुपये से घटकर 89,999 रुपये हो गई थी। इसके साथ ही इस महीने 25,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद इसकी नई कीमत 84,999 रुपये कर दी गई है। यदि आप भी ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो ये समय सही हो सकता है।
1. S1 Pro की कीमत :- 1,47,499 रुपये, अब इसकी नई कीमत :- 1,29,999 रुपये
2. S1 Air की कीमत :- 1,19,999 रुपये, अब इसकी नई कीमत :- 1,04,999 रुपये
3. S1 X+ (3kwh) की कीमत :- 1,09,999 रुपये, अब(Ola Electric) इसकी नई कीमत :- 84,999 रुपये
जानकारी दे दें कि ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने कहा कि एक स्ट्रांग वर्टिकली इंटीग्रेटेड लंइन-हाउस टेक्नोलॉजी व मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं के दम पर है और हम लागतों का पुनर्गठन करने में सक्षम हुए हैं, इसके साथ ही ग्राहकों को लाभ देने का फैसला भी किया है। बता दें कि अग्रणी ICE स्कूटरों के बराबर कीमत पर हमें विश्वास है कि ग्राहकों के पास अब ICE स्कूटर खरीदने(Ola Electric) का कोई कारण नहीं होगा।
दरअसल, इस महीने की शुरुआत में ही ओला ने बिना किसी अतिरिक्त(Ola Electric) लागत के अपने पूरे प्रोडक्ट रेंज के लिए नई 8-साल/80,000 किमी एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी की पेशकश की थी। जिसके अलावा, कंपनी के सर्विस नेटवर्क को लगभग 50 प्रतिशत तक एक्सपेंड करने की प्लानिंग है। वहींं, कंपनी के पास देश में मौजूदा कुल 414 सर्विस सेंटर हैं, जिनको अप्रैल 2024 तक 600 सर्विस सेंटर(Ola Electric) में तब्दील करना है।
ये भी पढे़ं- महज 7 रुपये की करें बचत, हर महीने 5 हजार रुपये की मिलेगी पेंशन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…