Most Powerful Tractors In India: भारत के सबसे शक्तिशाली ट्रैक्टरों के बारे में बात की जाए तो सबसे पहला नाम John Deere 6120 B का सामने आता है. हालांकि इस ट्रैक्टर की कीमत बहुत अधिक है लेकिन यह इंजन पावर और आउटपुट के मामले में किसी से पीछे नहीं है. बहरहाल, इस खबर में हम आपको न सिर्फ John Deere 6120 B के बारे में इत्तिला देंगे बल्कि हम आपको देश के टॉप 3 सबसे पावरफुल ट्रैक्टरों के बारे में भी बताएंगे।
John Deere 6120 B (उठाने की क्षमता 3650 किग्रा)
John Deere 6120 B कठिन से कठिन कार्यों के लिए बनाया गया है. यह बड़े टायरों के साथ आता है, जो अधिक ट्रैक्शन के लिहाज से कारगर होते हैं. कीमत की बात करें तो इस इस ट्रैक्टर की कीमत करीब 28 लाख रुपये है. इसमें 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो 120hp का आउटपुट जेनरेट करता है. आपको बता दें, इस ट्रैक्टर का सबसे अच्छा इस्तेमाल बड़े पैमाने पर आलू की खेती और चारे की कटाई आदि के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा, यह भारी लदी हुई गाड़ियों व ट्रॉलियां ले जाने के लिए और हैरो से खेतों की जुताई के लिए भी काफी उपयुक्त है.
New Holland TD 5.90 ट्रैक्टर मॉडल भी काफी शक्तिशाली है. यह भारत में बेचे जाने वाले सबसे शक्तिशाली ट्रैक्टरों में से एक है. इस ट्रैक्टर मॉडल की कीमत करीब 26 लाख रुपये से शुरू होती है. इसका इंजन 90 एचपी की ताकत रिलीज कर सकता है. इसमें 4 सिलेंडर वाला इंजन है. फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 110 लीटर की है. बता दें, यह ट्रेक्टर पावर स्टीयरिंग के साथ आता है. इस ट्रैक्टर से आप ट्रांसपोर्ट भी कर सकते हैं. इसके अलावा इसका खासा इस्तेमाल कृषि कार्य जैसे खेती, कटाई और परिवहन आदि में भी किया जा सकता है.
Sonalika Worldtrac 90 Rx 4WD शानदार प्रदर्शन वाला एक अत्यधिक टिकाऊ ट्रैक्टर है. आपको बता दें, यह ट्रेक्टर बहुत ही किफायती दाम पर उपलब्ध है. इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये है. इसका इंजन 90 hp की पीक पावर रिलीज कर सकता है. Sonalika Worldtrac 90 Rx 4WD में आपको 65 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. यह ट्रैक्टरन पावर स्टीयरिंग से भी लैस है. यह ट्रैक्टर ढोने का काम बखूबी कर सकता है. इसके अलावा अन्य कृषि कार्य भी किए जा सकते हैं.
नए घर में प्रवेश करना किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक खास और महत्वपूर्ण…
सैफ अली खान की सास 1970 के दशक की दिग्गज शख्सियत थीं, जिनका गांधी परिवार…
संभल में सर्वे शुरू होने से पहले ही एक विशेष समुदाय के लोगों और वहां…
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर…