नई दिल्ली: ठंड के मौसम में गाड़ी चलाते समय सिर्फ टू व्हीलर्स राइडर्स को ही नहीं, बल्कि फोर-व्हीलर ड्राइव करने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सर्दी के मौसम में गाड़ी ड्राइव करने वालों के लिए सबसे बड़ी जो समस्या होती है वो है कार की विंडस्क्रीन पर जमने वाली भाप (Fog). कई बार जब हम कार के शीशे बंद करके गाड़ी चलाते हैं या फिर हीटर का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपकी गाड़ी के अंदर का टेम्परेचर गर्म हो जाता है. जबकि बाहर का मौसम सर्द होता है. इसके चलते गाड़ी के शीशों पर भाप देखने को मिल जाती हैं.
किसी भी गाड़ी के शीशों पर फॉग की परत आने की वजह से कार ड्राइव करना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आज हम आपको इनख़बर के इस ऑटो सेगमेंट में कुछ टिप्स व ट्रिक्स बताने वाले हैं जिनके जरिए विंडस्क्रीन पर जमने वाली फॉग की परत को जमने से रोका जा सकता है.
बता दें, कार की विंडस्क्रीन पर हवा पहुँचाने का एक खास बटन दिया जाता है. इस बटन को डिफॉगर कहा जाता है. इस बटन को दबाने से गाड़ी के विंडस्क्रीन पर तेजी से सीधी हवा पड़ने लगती है। जिसके बाद कुछ ही सेकंडों में जमी हुई भाप हटने लग जाती है. इस बटन के इस्तेमाल के समय कुछ तीर के निशान के जरिए भाप को उड़ते हुए भी दिखाया जाता है.
इसके साथ ही दूसरा तरीका खिड़कियां खोल लेने का है. आप अगर अपनी गाड़ी के विंडो ग्लास को हल्का-सा नीचे कर लें तो गाड़ी के केबिन का तापमान धीरे-धीरे कम होना शुरू हो जाता है. इससे आपकी गाड़ी पर विंडस्क्रीन की जमी भाप हटने लगती है. हालांकि इसमें आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. इसके साथ ही आप चाहे तो होनी विंडस्क्रीन को किसी माइक्रोफाइबर क्लॉथ से साफ कर सकते हैं.
अगर आप चाहे तो इस परेशानी से बचने के लिए एंटी फॉग प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे खरीदने के बाद आप कपड़े की मदद से विंडस्क्रीन पर लगा लें. इसके साथ ही शेविंग फोम भी कमाल का जुगाड़ साबित हो सकता है. इसे आप गाड़ी के शीशे पर लगाएं और 2 मिनट बाद किसी सूती कपड़े या माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ कर लें. आप चाहे तो इसकी मदद से अंदर और बाहर दोनों तरफ से सफाई कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…