Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • अब Honda भी लॉन्च करेगी अपनी SUV, टक्कर में क्रेटा और ब्रेज़ा

अब Honda भी लॉन्च करेगी अपनी SUV, टक्कर में क्रेटा और ब्रेज़ा

Honda: जापान की कार बनाने वाली कंपनी Honda अब एसयूवी सेगमेंट में एक बार फिर कदम रखने की तैयारी में लग गई है. होंडा कार्स आने वाले समय में देश में ग्रोथ को लेकर काम कर रही है. बताते चलें कि Honda Cars की प्रेसिडेंट एंड CEO ताकुया सुमुरा (Takuya Tsumura) ने बताया कि कैसे […]

Advertisement
Honda
  • September 19, 2022 7:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Honda: जापान की कार बनाने वाली कंपनी Honda अब एसयूवी सेगमेंट में एक बार फिर कदम रखने की तैयारी में लग गई है. होंडा कार्स आने वाले समय में देश में ग्रोथ को लेकर काम कर रही है. बताते चलें कि Honda Cars की प्रेसिडेंट एंड CEO ताकुया सुमुरा (Takuya Tsumura) ने बताया कि कैसे पिछले तीन साल Honda के लिए मुश्किल भरे रहे हैं.

हालांकि अब Honda अपनी एसयूवी सेगमेंट में वापसी के लिए तैयार है. आपको बता दें अब खबरें ऐसी आ रही है कि एसयूवी सेगमेंट में नई गाड़ी लॉन्च कर सकती है. होंडा की CEO ने कहा कि कंपनी अब अच्छी स्थिति में है.

 

उन्होंने देश को होंडा कार्स का एक बड़ा बाजार बताया था और यही वजह है कि कंपनी भारत में अपनी बिक्री को पहले से और ज्यादा बढ़ाने के लिए फिर से एसयूवी सेगमेंट में कदम रखने को तैयार है. खबर है कि

होंडा देश में अगले साल तक अपना एसयूवी मॉडल पेश कर सकती है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह एक मिड-साइज या सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी हो सकती है, जिसका सीधा मुकाबला क्रेटा और ब्रेजा जैसी गाड़ियों के साथ होगा।

Honda के कई मॉडल्स बंद हुए

फिलहाल होंडा की एसयूवी सेग्मेंट में कोई भी गाड़ी देश में नहीं है. इतना ही नहीं, कुछ वक्त में CRV, BRV और Mobilio के प्रोडक्‍शन को बंद कर‌ दिया है. इतना ही नहीं, अपने फ्लैगशिप Jazz और WRV को भी होंडा अगले साल बंद करने वाली है. ऐसे में न्यू एसयूवी एंट्री से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी CRV के ही प्लेटफॉर्म पर न्यू एसयूवी लॉन्च करेगी.

 

Honda का मार्केट शेयर भी घटा

होंडा के लगातार बंद होते मॉडल और इसकी अस्थायी हालत के चलते होंडा की भारतीय बाजार में केवल 2.79 फीसद ही हिस्सेदारी बची है. इससे पहले 3 साल पहले साल 2018-19 में ये 5.44 फीसद दर्ज की गई थी. जानकारी के लिए बता दें कि Honda इस समय देश में में सिर्फ सिटी, सिटी ईएचवी और अमेज मॉडलों को बेच रही है।

 

 

 

यह भी पढ़ें

Advertisement