ऑटो

अब BMW ने पेश की सबसे सस्ती SUV, Fortuner के छूटे पसीने

BMW X1 Launch 2023: BMW ने भारत में अपनी सबसे किफायती SUV को नए अवतार के साथ लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने X1 SUV का न्यू जेनरेशन मॉडल लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध है। इस बीएमडब्ल्यू एसयूवी के एक्सलाइन (Xline) वेरिएंट की कीमत 45.95 लाख रुपये और एम स्पोर्ट (M Sport) वेरिएंट की कीमत 47.90 लाख रुपये है। यानी अगर आप अपने लिए 45-50 लाख रुपये के बजट वाली लग्जरी एसयूवी की तलाश में हैं तो आपके पास बीएमडब्ल्यू का भी ऑप्शन है।

 

इनसे है मुकाबला

बात करें मुकाबले की तो बीएमडब्ल्यू एक्स1 (BMW X1) का मुकाबला मर्सिडीज बेंज जीएलए, ऑडी क्यू3, वॉल्वो एक्ससी40 और मिनी कंट्रीमैन (Mercedes Benz GLA, Audi Q3, Volvo XC40 and Mini Countryman) से होगा। इसके डीजल वेरिएंट की डिलीवरी मार्च से और पेट्रोल वेरिएंट की डिलीवरी जून से शुरू होगी. इसे पिछले मॉडल की तुलना में 53mm लंबा, 24mm चौड़ा और 44mm लंबा बनाया गया था। कंपनी ने इसके व्हीलबेस को भी 22mm तक बढ़ा दिया गया है। इसे कुल 5 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

 

इंजन और माइलेज

BMW X1 M Sport में 1,995cc 4-सिलेंडर डीजल इंजन है जो 145bhp और 360Nm का पीक टॉर्क रिलीज़ करता है। यह कार 8.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड टच कर लेती है। इसी तरह, BMW X1 xLine में 1,499cc का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 132PS और 230Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। यह 9.2 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। पेट्रोल वेरिएंट में आपको 16.3Kmpl का माइलेज और डीजल वेरिएंट में आपको 20.37Kmpl का माइलेज मिल जाता है।

 

फीचर्स

पिछले मॉडल की तुलना में इसके एक्सटीरियर में थोड़ा बदलाव किया गया है। इसमें स्पोर्टी बंपर, थोड़ा बड़ा ग्रिल, स्टाइलिश हेडलाइट्स और नए एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स हैं। साइड में नए 18 इंच के अलॉय व्हील और फ्लश डोर हैंडल मिलते हैं। इंटीरियर में एक नया कर्व्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो X7 और 7 सीरीज जैसे मॉडल पर आधारित है।इसके अलावा, स्टीयरिंग व्हील के पीछे 10.25 इंच की ड्राइवर स्क्रीन और 10.7 इंच की कंट्रोल स्क्रीन है।

BMW X1 2023

Toyota Fortuner

साथ ही आपको बता दें, न्यू जनरेशन की टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) अगले साल एंट्री कर रही है. इस SUV का न्यू मॉडल जल्द ही थाईलैंड में पेश किया जा सकता है. इसके बाद इस गाड़ी को ग्लोबली लाया जा सकता है. भारत की बात करें तो साल 2023 तक : न्यू जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर (New Generation Toyota Fortuner) आ सकती है. बता दें, साल 2023 टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) में कई सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं. साथ ही इस गाड़ी में आपको नए बॉडी पैनल भी दिए जाएंगे। यह गाड़ी बहुत फीचर लोडेड होगी जिसमें हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है.

 

गाड़ी के प्रोडक्शन की बात करें तो इसे वर्तमान की MV आर्किटेक्चर की जगह TNGA-F प्लेटफॉर्म पर आधारित बनाया जा सकता है. यही प्लेटफॉर्म न्यू टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (New Toyota Innova Highcross) में भी देखने को मिल सकती है. बता दें, न्यू टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (New Toyota Innova Highcross) को भी साल 2023 की शुरुआत में लाया जा सकता है.

 

New Generation Toyota Fortuner

Toyota की Tundra, Sequoia और Land Cruiser SUVs को टीएनजीए-जी प्लेटफॉर्म (TNGA-F) पर ही डिजाइन किया गया है. यह सभी गाड़ियां 2850 मिमी से 4180 मिमी की व्हीलबेस हाइट को सपोर्ट करती हैं. न्यू जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर (New Generation Toyota Fortuner) में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) का ऑप्शन भी दिया जाएगा। साथ ही आपको 1GD-FTV 2.8L डीजल इंजन भी मिल सकता है. डीजल की पावरट्रेन को ‘जीडी हाइब्रिड’ (‘GD Hybrid’) का नाम दिया जाएगा। बता दें, यह तकनीक इस SUV को पहले से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट बनाएगी।

 

यह भी पढ़ें

 

 

 

 

 

Amisha Singh

Recent Posts

UP पुलिस ने वर्कशॉप स्टाफ की सीधी भर्ती पर दिया बड़ा अपडेट, जानें नोटिस में क्या लिखा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…

10 minutes ago

रेलवे भर्ती बोर्ड ने निकाली 32,438 पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…

15 minutes ago

महाराष्ट्र: अजित पवार को झटका देने की तैयारी में छगन भुजबल, चल दी बड़ी चाल

महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…

16 minutes ago

रविचंद्रन अश्विन ने अचानक रिटायरमेंट का राज खोला, बोले मुझे लगा अब यहां…

रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…

21 minutes ago

संसद में हुई हाथापाई पर CISF डीआईजी का बड़ा बयान, कहा- जो भी हुआ उसमें…

गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…

29 minutes ago

CISF अब ऐसे होगी तैनाती, इन्हें दी जाएगी मनपसंद पोस्टिंग

25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…

36 minutes ago