‘ग्रीन हाइड्रोजन पर चला सकते हैं ट्रेन,एयरक्राफ्ट,ट्रक व बस’- नितिन गडकरी

नई दिल्ली : ऑटो एक्सपो 2023 का आगाज़ हो चुका है. आज (12 जनवरी) इस एक्सपो का दूसरा दिन है. हालांकि आम जनता के लिए ये कल यानी शुक्रवार से खुलेगा. इस दौरान कई कंपनियों की ओर से अपने वाहनों को प्रदर्शित किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने […]

Advertisement
‘ग्रीन हाइड्रोजन पर चला सकते हैं ट्रेन,एयरक्राफ्ट,ट्रक व बस’- नितिन गडकरी

Riya Kumari

  • January 12, 2023 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : ऑटो एक्सपो 2023 का आगाज़ हो चुका है. आज (12 जनवरी) इस एक्सपो का दूसरा दिन है. हालांकि आम जनता के लिए ये कल यानी शुक्रवार से खुलेगा. इस दौरान कई कंपनियों की ओर से अपने वाहनों को प्रदर्शित किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऑटो एक्सपो पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित किया.

ग्रीन हाइड्रोजन पर क्या बोले?

संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने रोड सेफ्टी और ग्रीन हाइड्रोजन पर बात की। जहाँ गडकरी ने बताया कि, हम ग्रीन हाइड्रोजन पर ट्रेन,एयरक्राफ्ट,ट्रक व बस चला सकते हैं।भारत इस उर्जा का आयात कर रहा है लेकिन भारत उद्दोग नवाचार के साथ ग्रीन हाइड्रोजन का निर्यात भी करेगा।खुशी है कि ऑटोमोबाइल उद्योग वैकल्पिक ईंधन के बारे में गंभीरता से सोच रहा है.

रोड सेफ्टी पर की बात

इसके अलावा वह कहते है कि लोग मुझे सेफ्टी को लेकर दोष दे रहे हैं. कि आप रोड बना रहे हैं और रोड एक्सीडेंट हो रहे हैं. 18 से 34 साल के लोगों की सबसे ज्यादा रोड एक्सीडेंट में मौतें होती हैं. उन्होंने आगे सलाह दी कि सब लोग रोड सेफ्टी पर ध्यान दें और सबको एजुकेट भी करें।

प्रदूषण पर की बात

ऑटो एक्सपो 2023 में केंद्रीय मंत्री आगे कहते हैं कि, “कंपनियों को रीसायकल होने से कम दाम में कच्चा माल मिलेगा। कंपनियां अपनी स्क्रैपिंग यूनिट खोल सकती हैं। इससे आखिरकार मैन्युफैक्चरर को फायदा होगा। कभी-कभी प्रदूषण की वजह से दिल्ली आने का मन नहीं करता। हमें प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों पर जाना बेहतर विकल्प है। इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए काम के रहे हैं। हम सड़कें बना रहे हैं और इसका भी आपको फायदा होगा।”

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement