नई दिल्ली. जब से उद्योगपति सायरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है, तब से सरकार वाहनों को लेकर नए-नए नियम बना रही है. ऐसे में, कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार बहुत जल्द कार में एयरबैग बढ़ाने को लेकर भी कोई नियम ला सकती है. इसी कड़ी में अब केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कारों में एयरबैग को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है, इसके तहत अब कंपनियों को कारों में न्यूनतम छह एयरबैग (6 Airbags) तो देने ही होंगे, इसके लिए नितिन गडकरी ने डेडलाइन भी जारी कर दी है. गडकरी ने 1 अक्टूबर 2023 से यात्री कारों (M-1 कैटेगरी) में न्यूनतम 6 एयरबैग अनिवार्य करने वाले प्रस्ताव को लागू करने का ऐलान कर दिया है.
इस संबंध में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बताया कि, “सरकार एक अक्टूबर 2023 से सभी कारों में छह एयरबैग को अनिवार्य कर दिया है, दरअसल सायरस मिस्त्री की मौत के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार बहुत जल्द कार में एयरबैग बढ़ाने को लेकर भी कोई नियम ला सकती है. हालांकि इसे लेकर कोई डेडलाइन जारी नहीं की गई थी लेकिन अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सरकार के इस फैसले का ऐलान करते हुए डेडलाइन भी बता दी है. इसके साथ ही गडकरी ने भी बताया कि कार के लिए एयरबैग कितने ज़रूरी है.
नितिन गडकरी ने बीते दिनों वाहन निर्माताओं को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा था कि इस तरह का दोहरा व्यवहार नहीं चाहिए, इसके साथ ही उन्होंने बड़ा मुद्दा उठाते हुए कहा था कि देश की कार निर्माता कंपनियां (Car Manufacturing Companies) दोहरा रवैया अपना रही हैं क्योंकि जब ये वाहन कंपनियां भारत से 6 एयरबैग के साथ वाहनों का निर्यात कर सकती हैं तो फिर उन्हीं वाहनों को भारत में बेचने वक्त सिर्फ दो या चार एयर बैग क्यों दिए जाते हैं. ये कार कंपनियों का दोहरा रवैया है और इससे बिल्कुल भी समझौता नहीं किया जाएगा.
पाकिस्तान: शाहबाज-इमरान का ऑडियो लीक, अब आर्मी चीफ बाजवा का टेप आएगा सामने?
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…