कंपनियों को देने होंगे 6 एयरबैग! जल्द लागू होगा नया नियम, गडकरी ने बताई तारीख

नई दिल्ली. जब से उद्योगपति सायरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है, तब से सरकार वाहनों को लेकर नए-नए नियम बना रही है. ऐसे में, कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार बहुत जल्द कार में एयरबैग बढ़ाने को लेकर भी कोई नियम ला सकती है. इसी कड़ी में अब केंद्रीय सड़क एवं […]

Advertisement
कंपनियों को देने होंगे 6 एयरबैग! जल्द लागू होगा नया नियम, गडकरी ने बताई तारीख

Aanchal Pandey

  • September 29, 2022 6:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. जब से उद्योगपति सायरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है, तब से सरकार वाहनों को लेकर नए-नए नियम बना रही है. ऐसे में, कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार बहुत जल्द कार में एयरबैग बढ़ाने को लेकर भी कोई नियम ला सकती है. इसी कड़ी में अब केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कारों में एयरबैग को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है, इसके तहत अब कंपनियों को कारों में न्यूनतम छह एयरबैग (6 Airbags) तो देने ही होंगे, इसके लिए नितिन गडकरी ने डेडलाइन भी जारी कर दी है. गडकरी ने 1 अक्टूबर 2023 से यात्री कारों (M-1 कैटेगरी) में न्यूनतम 6 एयरबैग अनिवार्य करने वाले प्रस्ताव को लागू करने का ऐलान कर दिया है.

इस संबंध में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बताया कि, “सरकार एक अक्टूबर 2023 से सभी कारों में छह एयरबैग को अनिवार्य कर दिया है, दरअसल सायरस मिस्त्री की मौत के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार बहुत जल्द कार में एयरबैग बढ़ाने को लेकर भी कोई नियम ला सकती है. हालांकि इसे लेकर कोई डेडलाइन जारी नहीं की गई थी लेकिन अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सरकार के इस फैसले का ऐलान करते हुए डेडलाइन भी बता दी है. इसके साथ ही गडकरी ने भी बताया कि कार के लिए एयरबैग कितने ज़रूरी है.

जब गडकरी ने कार निर्माताओं को लताड़ा था

नितिन गडकरी ने बीते दिनों वाहन निर्माताओं को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा था कि इस तरह का दोहरा व्यवहार नहीं चाहिए, इसके साथ ही उन्होंने बड़ा मुद्दा उठाते हुए कहा था कि देश की कार निर्माता कंपनियां (Car Manufacturing Companies) दोहरा रवैया अपना रही हैं क्योंकि जब ये वाहन कंपनियां भारत से 6 एयरबैग के साथ वाहनों का निर्यात कर सकती हैं तो फिर उन्हीं वाहनों को भारत में बेचने वक्त सिर्फ दो या चार एयर बैग क्यों दिए जाते हैं. ये कार कंपनियों का दोहरा रवैया है और इससे बिल्कुल भी समझौता नहीं किया जाएगा.

 

पाकिस्तान: शाहबाज-इमरान का ऑडियो लीक, अब आर्मी चीफ बाजवा का टेप आएगा सामने?

Advertisement