नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ निसान ने भारतीय बाजार में अपने नए निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है। बता दें इस नई कॉम्पैक्ट SUV में आकर्षक डिजाइन और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स शामिल हैं। इस फेसलिफ्ट मॉडल में नया फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड हेडलाइट्स डिजाइन और पीछे की तरफ नए LED टेललैंप्स […]
नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ निसान ने भारतीय बाजार में अपने नए निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है। बता दें इस नई कॉम्पैक्ट SUV में आकर्षक डिजाइन और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स शामिल हैं। इस फेसलिफ्ट मॉडल में नया फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड हेडलाइट्स डिजाइन और पीछे की तरफ नए LED टेललैंप्स के साथ एक नया बंपर डिजाइन देखने को मिला। इसके अलावा नई एलॉय व्हील इसके लुक को और शानदार बना रहे है.
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में ब्लैक और ऑरेंज डुअल-टोन थीम देखने को मिलती है। वहीं इसमें एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ आता है। इसके साथ ही, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बड़ा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स भी इसमें शामिल हैं। इतना ही नहीं इस एसयूवी में 366 लीटर का बूट स्पेस, 10 लीटर का ग्लोव बॉक्स और इसके डोर में 1 लीटर की बोटल रखने की जगह है।
वहीं सुरक्षा के आधार पर, इसमें 55 से ज्यादा एक्टिव और पेसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं। इसके साथ ही इंजन की बात करें तो, निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में मौजूदा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 99bhp पावर जेनरेट करता है। 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ, यह एसयूवी 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके अलावा 5 स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) वेरिएंट में यह 17.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
वहीं इस मॉडल की शुरुआती कीमत 5 लाख 99 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, लेकिन यह खास शुरुआती 10 हजार बुकिंग के लिए है. इसलिए कीमतों में वृद्धि की संभावना बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु बना देश का सबसे बड़ा EV चार्जिंग हब, बाकी शहरों का क्या है हाल