September 20, 2024
  • होम
  • Paytm FASTag यूजर्स को NHAI ने किया सावधान, 15 मार्च से पहले कर लें ये काम

Paytm FASTag यूजर्स को NHAI ने किया सावधान, 15 मार्च से पहले कर लें ये काम

  • WRITTEN BY: Nidhi Kushwaha
  • LAST UPDATED : March 13, 2024, 7:50 pm IST

नई दिल्ली। NHAI द्वारा एक बार फिर से Paytm FASTag यूजर्स को सावधान किया है। बता दें कि बुधवार को एक आधिकारिक बयान में एनएचएआई ने पेटीएम फास्टैग यूजर्स को सुविधाजनक यात्रा के अनुभव हेतु 15 मार्च से पहले किसी अन्य बैंक से नया फास्टैग प्राप्त करने की सलाह दी।

NHAI का बयान

दरअसल, NHAI ने जो बयान दिया है उसके मुताबिक, किसी अन्य बैंक से नया फास्टैग प्राप्त करने से राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा करते समय जुर्माने या दोहरे शुल्क से बचने में सहायता मिलेगी। इस बयान में कहा गया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक से संबंधित प्रतिबंधों पर भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के बाद, पेटीएम फास्टैग यूजर्स 15 मार्च, 2024 के बाद अपने बैलेंस को रिचार्ज या टॉप-अप नहीं कर सकेंगे।

Paytm FASTag का क्या होगा?

बता दें कि Paytm FASTag यूजर 15 मार्च, 2024 के बाद भी टोल का भुगतान करने के लिए मौजूदा शेष राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं। NHAI ने Paytm FASTag यूजर्स को अपने संबंधित बैंकों तक पहुंचने या IHMCL (इंडियन हाईवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड) की वेबसाइट पर दिए गए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों पर ध्यान देने की सलाह दी है।

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन