Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Suzuki Hayabusa 2020 Launched: नई सुजुकी हायाबुसा बाइक भारत में हुई लॉन्च, कीमत 13.75 लाख रुपये से शुरू

Suzuki Hayabusa 2020 Launched: नई सुजुकी हायाबुसा बाइक भारत में हुई लॉन्च, कीमत 13.75 लाख रुपये से शुरू

Suzuki Hayabusa 2020 Launched: नई सुजुकी हायाबुसा 2020 भारत में लॉन्च हो गई है. सुजुकी इंडिया ने अपनी प्रीमियम बाइक हायाबुसा को नए अवतार में पेश किया है. नई सुजुकी हायाबुसा की कीमत में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है. इस बाइक की एक्स शोरूम दिल्ली में प्राइस 13.75 लाख रुपये रखी गई है.

Advertisement
Suzuki Hayabusa 2020 Launched in India
  • December 13, 2019 4:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Suzuki Hayabusa 2020 Launched: सुजुकी ने भारत में अपनी प्रीमियम बाइक हायाबुसा लॉन्च कर दी है. नई सुजुकी हायाबुसा 2020 की एक्स शो रूम दिल्ली कीमत 13,75,000 रुपये रखी गई है. नई हायाबुसा को कंपनी ने और भी स्टाइलिश बनाया है. साथ ही एक मैकेनिकल बदलाव भी किया गया है.

सुजुकी का कहना है कि हायाबुसा 2020 का भारत में सीमित स्टॉक ही बिक्री के लिए उतारा जाएगा. हालांकि कंपनी ने खुलकर यह नहीं बताया कि इस बाइक की कितनी यूनिट भारतीय बाजार में बेची जाएगी. नई सुजुकी हायाबुसा 2020 को दो कलर मॉडल्स में पेश किया गया है. इसमें ग्राहकों को मैटलिक थंडर ग्रे और कैंडी डेरिंग रेड, ये दो कलर ऑप्शंस मिल जाएंगे.

Suzuki Hayabusa 2020 इंजन स्पेसिफिकेशंस-
नई सुजुकी हायाबुसा 2020 में 1,340 सीसी का फॉर-स्ट्रॉक लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. जो कि 9500 आरपीएम पर 197 हॉर्स पावर ऐर 7200 आरपीएम पर 155 एनएम टोर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है. कंपनी का दावा है कि नई हायाबुसा 0.24 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी.

नई सुजुकी हायाबुसा में कोई बड़ा मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है. इस बाइक के फ्रंट में नए प्रकार का ब्रेक कैलिबर लगाया गया है. कंपनी ने कहा है कि अप्रैल 2020 से बीएस-6 एमिशन पर आधारित बाइक भी मार्केट में उतार दी जाएगी.

सुजुकी इंडिया मैनेजिंग डायरेक्टर कोईचिरो का कहना है कि पिछले दो दशकों से दुनियाभर में सुजुकी हायाबुसा प्रीमियम बाइक ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है. हायाबुसा में पावर और कंफर्ट के साथ बाइक लवर्स को ट्रेंडी लुक मिलता है. भारत में भी यह बाइक काफी लोकप्रिय है. यह सुजुकी की पहली मेड इन इंडिया प्रीमियम बाइक है.

Also Read ये भी पढ़ें-

जनवरी 2020 से मारुति सुजुकी की सभी कारें होंगी महंगी

बीएमडब्लू की शानदार सुपरबाइक R 1250 R और R 1250 RT भारत में लॉन्च, फीचर्स कर देंगे हैरान, जानिए टॉप स्पीड और कीमत

Tags

Advertisement