Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • New SUVs in January 2024: ये 4 नई एसयूवी, अगले कुछ हफ्तों में होंगी लॉन्च, जानें मॉडल की डिटेल

New SUVs in January 2024: ये 4 नई एसयूवी, अगले कुछ हफ्तों में होंगी लॉन्च, जानें मॉडल की डिटेल

नई दिल्ली: जनवरी 2024 आने वाले हफ्तों(New SUVs in January 2024) में भारतीय बाजार में 4 नई कारें लॉन्च होने वाली हैं। Kia Sonet आज लॉन्च हो गई है और हुंडई क्रेटा एसयूवी 16 जनवरी को आने वाली है। वहीं सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक वेरिएंट और टाटा की पंच ईवी भी बाजार में आएंगी। चलिए […]

Advertisement
New SUVs in January 2024
  • January 12, 2024 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: जनवरी 2024 आने वाले हफ्तों(New SUVs in January 2024) में भारतीय बाजार में 4 नई कारें लॉन्च होने वाली हैं। Kia Sonet आज लॉन्च हो गई है और हुंडई क्रेटा एसयूवी 16 जनवरी को आने वाली है। वहीं सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक वेरिएंट और टाटा की पंच ईवी भी बाजार में आएंगी। चलिए अपकमिंग कारों के मुख्य डिटेल्स के बारे में जानते हैं।

किआ सोनेट फेसलिफ्ट

बता दें कि फेसलिफ्ट सोनेट एसयूवी, स्टाइल में कुछ मामूली बदलाव और एडवांस फीचर्स और इंटीरियर के साथ आएगी। इस दौरान इस मिड-लाइफ अपडेट के साथ डीजल-मैनुअल इंजन गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन को फिर से पेश किया गया है और पावरट्रेन विकल्प में कोई बदलाव नहीं किया गया है। साल 2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट में एक नया 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले, एचवीएसी कंट्रोल, ड्राइव और ट्रैक्शन मोड के लिए टॉगल स्विच मिलेंगे। इसके अलावा, किआ सोनेट ने बाहरी तौर पर भी कई आकर्षक बदलाव किए जाएंगे।

 

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

जानकारी दे दें कि जल्द लॉन्च होने वाली हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में 19 फंक्शन, एक ब्लाइंड(New SUVs in January 2024) स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरे, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और डुअल 10.25-इंच स्क्रीन के साथ लेवल 2 ADAS सुइट पेश किया गया है। वहीं डैशबोर्ड और एसी वेंट को नए सांता फे और एक्सटर से मिलता हुआ रखा गया है। गौरतलब है कि 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में 115bhp, 1.5L पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ-साथ 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ एक नया 160bhp, 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक

बता दें कि सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक वेरिएंट 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है जिसे 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। कुछ डीलरशिप पर इस गाड़ी की बुकिंग शुरू हो चुकी है। मैक्स ट्रिम में लेदर कवर्ड स्टीयरिंग व्हील, रियरव्यू कैमरा, 17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, 2 ट्वीटर के साथ 4 स्पीकर, वॉशर के साथ शार्क फिन एंटीना, रियर वाइपर और फ्रंट जैसे फीचर्स मिलेंगे। प्लस वेरिएंट में 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर रूफ वेंट, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार तकनीक, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, थर्ड रो रिमूवेबल सीटें और अन्य फीचर्स भी शामिल हैं।

टाटा पंच ई.वी

हाल ही में ऑफिशियल तस्वीरों के जरिए टाटा पंच ईवी का खुलासा किया गया है। आने वाले हफ्तों में इस गाड़ी को लॉन्च किया जा सकता है। यह गाड़ी टाटा की चौथी इलेक्ट्रिक पेशकश है, जो ब्रांड के नए ईवी-डेडीकेटेड आउटलेट्स के जरिए उपलब्ध होगी। बता दें कि ग्राहक 21,000 रुपये के भुगतान के साथ इसकी प्री-बुकिंग करवा सकते हैं। इसमें फ्रंट ट्रंक और फ्रंट चार्जिंग सॉकेट है। यह माइक्रो एसयूवी दो वेरिएंट में आएगी- स्टैंडर्ड और लॉन्ग-रेंज। यह 25kWh और 35kWh बैटरी पैक से लैस है, जो AC और DC दोनों फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़े: 

Advertisement