Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • ऑटो : भारत में जल्द आएगी 2022 विटारा ब्रेजा, जानिए कीमत और फीचर्स

ऑटो : भारत में जल्द आएगी 2022 विटारा ब्रेजा, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा SUV सेगमेंट लंबे समय से भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई थी, लेकिन अब इसको टक्कर देने जोरदार फीचर्स के साथ आने वाली नई और पुरानी कारें इसकी बिक्री को प्रभावित कर रही हैं. इसी कड़ी में अब मार्किट में अपनी धाक फिर जमाने मारुती सुज़ुकी जल्द […]

Advertisement
  • May 22, 2022 4:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा SUV सेगमेंट लंबे समय से भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई थी, लेकिन अब इसको टक्कर देने जोरदार फीचर्स के साथ आने वाली नई और पुरानी कारें इसकी बिक्री को प्रभावित कर रही हैं. इसी कड़ी में अब मार्किट में अपनी धाक फिर जमाने मारुती सुज़ुकी जल्द ब्रेजा की नई जनरेशन लॉन्च करने वाली है.

लॉन्च से पहले बिकने लगे कार के पुर्ज़े

2022 विटारा ब्रेजा में डुअल टोन अलॉय व्हील्स के साथ-साथ अगले और पिछले हिस्से में सेंसर्स भी दिखाई दे रहे हैं. जो इसकी सेफ्टी को और भी जानदार बना रहा है. इस जोरदार गाड़ी के पुर्ज़े अब लॉन्च से पहले ही दिल्ली के करोल बाग मार्केट में बिकने लगे हैं, जहां हाल ही में इस गाड़ी के हेडलाइट्स को मार्किट में बिकता देखा गया.

बदल गया चेहरा

मारूति सुज़ुकी की इस नई विटारा ब्रेजा का चेहरा भी काफी बदल गया है. जहां नई ग्रिल, बंपर और हेडलाइट डिजाइन के अलावा इसके हुड पर नई क्लैमशेल स्टाइल और नए अगले फेंडर्स इसे और भी आकर्षक बना रहे हैं. इसकी खासियत यह भी है कि इसे SUV के मौजूदा मॉडल वाले प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया जा रहा है. हालांकि इसके बॉडीशेल के साथ दरवाजे पहले जैसे ही रखे गए हैं. गाड़ी के पिछले हिस्से पर नजर डालें तो, पिछले दरवाजे में बदलाव किये गए हैं. जहां इसकी नंबर प्लेट को थोड़ा नीचे किया गया है. वहीं नई ब्रेजा में नए रैपअराउंड टेललाइट्स और नया बंपर लगाया गया है.

सिम आधारित कार तकनीक!

इस नई ब्रेज़ा के मुख्य पुर्जों में भी कंपनी आगे बदलाव करने वाली है. इन बदलावों में SUV को सनरूफ, बड़े आकार का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, पैडल शिफ्टर्स और सिम आधारित कनेक्टेड कार तकनीक देने की योजना है. बता दें, कनेक्टेड कार तकनीक से कार में इंटरनेट से चलने वाले कई सारे फीचर्स जुड़ जाते हैं. इन फीचर्स में जिओफेंसिंग, रियल टाइम ट्रैकिंग, फाइंड योर कार जैसे फीचर्स हैं. इसके अलावा इस गाड़ी में प्रीमियम फील देने के लिए केबिन में पहले से बेहतर क्वालिटी का मटेरियल इस्तेमाल किया जाएगा.

क्या होगी कीमत?

भारत में इसकी कीमतों की बात करें तो शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होकर 12.5 लाख रुपये तक जाएगी. भारत में लॉच होने से यह मॉडल, ब्रेजा (New Brezza) किआ सॉनेट (Kia Sonet) और ह्यून्दे वेन्यू (Hyundai Venue) जैसी कारों को कड़ी टक्कर देगी.

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Advertisement