न्यू Hyundai i20 Facelift की तस्वीरें हुई लीक, देखकर हो जाएंगे हैरान

Hyundai i20: हुंडई मोटर्स इंडिया (Hyundai Motor India) ने डिजाइन और फीचर्स में सुधार करते हुए तीसरी जनरेशन i20 को साल 2020 के आखिर में पेश किया था. यह प्रीमियम सेडान भारत में कंपनी के लिए एक अच्छा उत्पाद रहा है, इसकी अच्छी बिक्री भी हो रही है. अब हुंडई (Hyundai) ने अपने न्यू Hyundai […]

Advertisement
न्यू Hyundai i20 Facelift की तस्वीरें हुई लीक, देखकर हो जाएंगे हैरान

Amisha Singh

  • December 1, 2022 6:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Hyundai i20: हुंडई मोटर्स इंडिया (Hyundai Motor India) ने डिजाइन और फीचर्स में सुधार करते हुए तीसरी जनरेशन i20 को साल 2020 के आखिर में पेश किया था. यह प्रीमियम सेडान भारत में कंपनी के लिए एक अच्छा उत्पाद रहा है, इसकी अच्छी बिक्री भी हो रही है. अब हुंडई (Hyundai) ने अपने न्यू Hyundai i20 के फेसलिफ्ट वर्जन पर काम शुरू कर दिया है. बता दें, न्यू Hyundai i20 के फेसलिफ्ट वर्जन को हाल ही में टेस्टिंग के दरमियान देखा गया था. गाड़ी को कवर भी किया गया था ताकि इसके लुक और डिजाइन में बदलाव न दिखे।

 

न्यू Hyundai i20 फेसलिफ्ट वर्जन

 

न्यू Hyundai i20 के फेसलिफ्ट वर्जन में मामूली कॉस्मेटिक अपडेट किए जाएंगे। इसके फ्रंट ग्रिल को बदला जा सकता है। इसके साथ ही बंपर के डिजाइन में भी बदलाव किए गए हैं। लीक हुई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नए लुक में अलॉय व्हील दिए जा रहे हैं. जबकि बाकी फीचर्स गाड़ी के मौजूदा मॉडल के जैसे ही हैं

 

गाड़ी के रियर प्रोफाइल में थोड़े बदलाव किये जा सकते हैं. पीछे की तरफ जगह जैसी टेललाइट्स हैं, जो एलईडी स्ट्रिप्स से जुड़ी होंगी। फिलहाल नई Hyundai i20 फेसलिफ्ट का इंटीरियर कैसा होगा….? इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है न ही न ही कोई इमेज सामने आई है.

 

फीचर्स

10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
नए कनेक्टेड फीचर्स,
अपडेटेड सीट अपहोल्स्ट्री,
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स,
नई इंटीरियर थीम,
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,
ब्लूलिंक कनेक्टिविटी,
बोस-सोर्स्ड 7-स्पीकर ऑडियो सिस्टम,
एम्बिएंट लाइटिंग,
वॉयस रिकग्निशन,
एयर प्यूरीफायर,
वायरलेस चार्जिंग,
रियर सीट आर्म रेस्ट,
एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट,
इलेक्ट्रिक सनरूफ,
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,
हिल असिस्ट कंट्रोल,
समेत अन्य फीचर्स

 

कब हो सकती है लॉन्च?

अभी तक गाड़ी के लॉन्च की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन ऐसी उम्मीद है कि इसे साल 2024 में पेश किया जा सकता है. गाड़ी के इंजन में भी कोई बदलाव नहीं किए गए हैं. इस गाड़ी में आपको 1.2L 4-सिलेंडर NA पेट्रोल (83PS, 115Nm), 1.0L 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल (120PS और 172Nm) और 1.5L 4-सिलेंडर (100PS) डीजल इंजन दिए जाने की उम्मीद है.

 

यह भी पढ़ें

 

 

 

Advertisement