New Honda City Launch: भारतीय बाजार में बहुप्रतीक्षित कार नई होंडा सिटी (2020 Honda City) का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. नई Honda City देश में 15 जुलाई को लॉन्च होगी. यह पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी. इसकी बुकिंग पहले से ही शुरू है. होंडा की वेबसाइट या डीलरशिप से न्यू-जेनरेशन City को बुक किया जा सकता है.
नई होंडा सिटी मौजूदा प्लैटफॉर्म के मॉडिफाइड वर्जन पर आधारित है. कंपनी का दावा है कि यह कार को पहले के मुकाबले हल्का और ज्यादा सुरक्षित बनाता है. नई कार का लुक भी पहले से अलग है. नई होंडा सिटी अलेक्सा रिमोट कपैबिलिटी के साथ आने वाली भारत में पहली कनेक्टेड कार होगी.
न्यू-जेनरेशन होंडा सिटी में बीएस6 कम्प्लायंट नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 121hp की पावर और 145Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं. इसका माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 17.8 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर है.
डीजल मॉडल में 1.5-लीटर इंजन मिलेगा, जो 100hp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है. डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं है. इसका माइलेज 24.1 किलोमीटर प्रति लीटर है.
नई होंडा सिटी कई शानदार फीचर्स से लैस है. इसमें वन-टच इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऐंड्रॉयड ऑटो-ऐपल कारप्ले और वेबलिंक कपैबिलिटी के साथ 8.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7.0-इंच MID, ऑटो-डिमिंग IRVM (इनसाइड रियर व्यू मिरर), पैडल शिफ्टर्स (सिर्फ CVT वेरियंट में), रियर सनशेड, ऐम्बिएंट लाइटिंग, की-लेस एंट्री के साथ पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, रिमोट इंजन स्टार्ट, एलईडी हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय वील्ज और हैंड्स-फ्री बूट रिलीज जैसे फीचर मिलेंगे.
होंडा ने नई सिटी में हाई-एंड सेफ्टी और सिक्यॉरिटी फीचर भी दिए हैं. इसमें 6-एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, वीइकल स्टैबिलिटी असिस्ट, ऐजल हैंडलिंग असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, होंडा लेन वॉच कैमरा, रियर पार्किंग कैमरा और ऑटो हेडलैम्प्स व वाइपर्स जैसै सेफ्टी फीचर है.
'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…
पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पिछले साल 16 नवंबर को ही शिरोमणि…
ND Vs ENG T20 Series: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20…