Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Hero Maestero Edge 125, Hero Pleasure 2019 Launch: हीरो मैस्ट्रो एज 125 और हीरो प्लेजर 110 सोमवार को होंगे लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स से जुड़ी जानकारी

Hero Maestero Edge 125, Hero Pleasure 2019 Launch: हीरो मैस्ट्रो एज 125 और हीरो प्लेजर 110 सोमवार को होंगे लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स से जुड़ी जानकारी

Hero Maestro Edge 125, Hero Pleasure 2019 Launch: हीरो मोटोकॉर्प सोमवार कोे भारत में नए स्कूटर मॉडल हीरो मैस्ट्रो एज 125 और हीरो प्लेजर 110 लॉन्च करने जा रहा है. नए हीरो मैस्ट्रो एज 125 की टक्कर होंडा एक्टिवा 125 और टीवीएस एनटोर्क 125 से होगी. साथ ही नया हीरो प्लेजर 110, यामाहा फैसिनो और होंडा डिओ को टक्कर देगा. लॉन्चिंग से पहले जानिए नए हीरो मैस्ट्रो एज 125 और हीरो प्लेजर 110 की अनुमानित कीमत, फीचर्स, इंजन कैपेसिटी और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी जानकारी.

Advertisement
New Hero Maestro Edge 125 and Hero Pleasure 110 2019 to launch in India on Monday,
  • May 12, 2019 4:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. हीरो मोटोकॉर्प सोमवार 13 मई को भारत में नए मैस्ट्रो एज 125 और प्लेजर 110 स्कूटर लॉन्च करने जा रहा है. भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी हीरो मोटोकोर्प लिमिटेड अपने स्कूटर सेगमेंट में नए प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है. हीरो मैस्ट्रो एज 125 कंपनी के मौजूदा मॉडल हीरो मैस्ट्रो का ही नया अवतार है. वहीं कंपनी अपनी एंट्री लेवल स्कूटी मॉडल हीरो प्लेजर को भी नए अवतार में उतारने जा रही है.

Hero Maestro Edge 125 की भारत में कीमत, इंजन कैपेसिटी और फीचर्स-
नई हीरो मैस्ट्रो एज 125 की कीमत 55,000 रुपये से 60,000 रुपये के करीब रहने वाली है. यह अनुमानित कीमत एक्स शोरूम दिल्ली की है. नई हीरो मैस्ट्रो एज 125, होंडा एक्टिवा 125 और टीवीएस टीवीएस एनटोर्क 125 को टक्कर देगी.

कयास लगाए जा रहे हैं कि नई हीरो मैस्ट्रो एज 125 में हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर का इंजन लगा होगा. 125 सीसी के एनर्जी बूस्ट इंजन में 8.7 बीएचपी और 10.2 एनएम टोर्क जेनरेट करने की क्षमता होगी.

इसके अलावा नई हीरो मैस्ट्रो एज 125 में इंटिग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट डिस्क ब्रेक, डायमंड कट कास्ट व्हील्स, एलईडी टेल लैंप, मोबाइल चार्जिंग डिजिटल एनलोग मीटर जैसी कई सुविधाएं दी जा सकती हैं.

Hero Pleasure 110 की अनुमानित कीमत, इंजन कैपेसिटी और फीचर्स-
साल 2019 की नई प्लेजर 110 स्कूटर मौजूदा मॉडल का ही अपग्रेडेड वर्जन होगा. हालांकि कंपनी नई हीरो प्लेजर 110 को इंजन और डिजाइन में कई बड़े बदलाव के साथ उतारेगी. इस दुपहिया वाहन में हीरो डुएट और रेगुलर मैस्ट्रो एज में मौजूद 100 सीसी का इंजन होगा. इस इंजन में 8.1 बीएचपी की क्षमता है जो कि 8.7 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है.

नई हीरो प्लेजर 110 की भारत में 52,000 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) के करीब रहने वाली है. इसकी टक्कर यामाहा फैसिनो और होंडा डिओ से होगी..

Mini JCW Cooper 3 Doors Launch: 3 दरवाजे वाली नई मिनी कूपर 43.5 लाख की कीमत पर हुई भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और इंजन क्षमता

Tags

Advertisement