Disadvantages of Royal Enfield Bullet: रॉयल एनफील्ड बुलेट (Royal Enfield Bullet) हमेशा से लोगों के दिलों पर राज करती आई है लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि Royal Enfield Bullet हर किसी के लिए एकदम सुटेबल हो. जी हाँ, बुलेट हो या कोई भी बाइक हो, वह सभी लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर […]
Disadvantages of Royal Enfield Bullet: रॉयल एनफील्ड बुलेट (Royal Enfield Bullet) हमेशा से लोगों के दिलों पर राज करती आई है लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि Royal Enfield Bullet हर किसी के लिए एकदम सुटेबल हो. जी हाँ, बुलेट हो या कोई भी बाइक हो, वह सभी लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकती है. और ऐसे में जब भी कोई नई बाइक खरीदता है तो वह उससे कुछ उम्मीदें जरूर रखता है. ऐसे में अगर आप भी Royal Enfield Bullet खरीदने वाले हैं तो आपको थोड़ा सोचना चाहिए. आज हम आपको Royal Enfield Bullet से जुड़ी कुछ बातें बताने वाले हैं कि किन लोगों के लिए Royal Enfield Bullet अच्छा विकल्प नहीं है
वैसे तो, बाजार में तमाम बाइक्स की कीमतों में इजाफा हो चुका है लेकिन फिर भी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बुलेट काफी महँगी है. बता दें, रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की सबसे सस्ती बुलेट भी आपको डेढ़ लाख रुपए में ही मिलेगी। अगर आप इसकी Classic, Himanlayn या Meteor बुलेट खरीदने की सोचेंगे तो आपको यह 2 से 2.50 लाख रुपये तक पड़ेगी। इस कीमत में आप करीब तीन स्प्लेंडर प्लस (Splendor Plus) खरीद सकते हैं.
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बुलेट की सबसे बड़ी कमी यह है कि यह वजन के लिहाज़ से काफी भारी होती है. अमूमन इन बुलेट्स का वजन 190 से 195 किलोग्राम तक होता है. शहरी ट्रैफिक के दरमियान इस बाइक को संभाल पाना कुछ लोगों के लिए मुश्किल हो सकता है. यही नहीं, इस बाइक की सीट भी काफी ऊँची होती है ऐसे में आपको तमाम तरह की दिक्क्त का सामना करना पड़ सकता है.
जहाँ देश में कुछ बाइक आपको 80 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 100 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे रही हैं, वहां पर रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बुलेट आपको 30 से 35kmpl तक का ही माइलेज ऑफर कर पाती हैं. कुछ मायनों में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बुलेट का माइलेज सस्ती हैचबैक कारों जितना ही है.