अगर अपनी गाड़ी में फंस जाएं तो कभी इस शीशे को भूलकर भी न तोड़ें! जानिए वजह

Car Tips: हम सभी लोग कहीं आने-जाने व बाहर घूमने के लिए गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में कई बार इस तरह के हालात भी आ जाते हैं जब लोग गाड़ी के अंदर फँस जाते हैं. अगर आपके आगे भी कभी इस तरह की इमरजेंसी सिचुएशन आ जाए तो आपको पता होना चाहिए कि […]

Advertisement
अगर अपनी गाड़ी में फंस जाएं तो कभी इस शीशे को भूलकर भी न तोड़ें! जानिए वजह

Amisha Singh

  • November 16, 2022 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Car Tips: हम सभी लोग कहीं आने-जाने व बाहर घूमने के लिए गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में कई बार इस तरह के हालात भी आ जाते हैं जब लोग गाड़ी के अंदर फँस जाते हैं. अगर आपके आगे भी कभी इस तरह की इमरजेंसी सिचुएशन आ जाए तो आपको पता होना चाहिए कि इसे कैसे डील करना है. अब अगर आपने कभी ऐसी सिचुएशन को फेस नहीं किया है तो जाहिर है आपके मन में सबसे पहले गाड़ी के शीशे तोड़ने का ख्याल आएगा। लेकिन बता दें, आपको इस तरह की सिचुएशन से निपटने के लिए हरगिज़ गाड़ी का शीशा तोड़ देने की गलती नहीं करनी है. आइये आपको बताए हैं… क्यों?

 

गाड़ी के शीशे क्यों न तोड़े?

हम आपको यह नहीं कह रहे कि आपको किसी भी हालत में गाड़ी के शीशे नहीं तोड़ने है. कई मायनों में गाड़ी का शीशा तोडना सही भी होता है. इसी तरह जब आपकी कार के डोर लॉक हो जाएं तब भी आप शीशे तोड़कर बाहर निकल सकते हैं. गौरतलब है कि गाड़ी के किस शीशे को तोड़ना चाहिए और कौनसे शीशे को नहीं… इसके बारे में इत्तिला होना भी जरूरी है. आपको बता दें, अगर आपके पास विकल्प मौजूद हो तो गाड़ी की विंडशील्ड को कभी नहीं तोड़ना चाहिए। इसके अलावा अगर गाड़ी में फँस जाएं तो आप कार के साइड वाले शीशों में से किसी भी शीशे को तोड़ सकते हैं. आइये आपको इसके पीछे की 2 वजहें बताते हैं:

 

मजबूती

गाड़ी के विंडशील्ड को इस तरह से डिज़ाइन किया जाता है कि वह कार के साइड वाले शीशों के मुकाबले ज्यादा मजबूत होता है. अब अगर आप किसी आपातकालीन स्थिति में विंडशील्ड को तोड़कर बाहर आने की कोशिश करेंगे तो यह आपके लिए कठिन होगा। वहीं दूसरी तरफ आप गाड़ी के साइड वाले शीशों को आसानी से तोड़कर बाहर निकल सकते हैं. इसीलिए, इमरजेंसी में विंडशील्ड को तोड़ने से पहले आप दूसरे वाले विकल्प पर ध्यान दें.

कीमत

इसके अलावा आपको बता दें, विंडशील्ड की कीमत कार के साइड वाले शीशे के मुकाबले महँगे होते हैं. ऐसे में आप अगर साइड वाले शीशे को तोड़कर बाहर निकलेंगे तो आपके लिए इसकी मरम्मत थोड़ी सस्ती साबित होगी जबकि आप अगर विंडशील्ड को तोड़कर बाहर निकलते हैं तो आपको नई विंडशील्ड लगवाने का खर्च महँगा आएगा।

 

 

 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement