Advertisement

एक से बढ़कर एक सस्ती कारें मिल रही हैं यहां, कीमत देखकर रह जाएंगे हैरान!

नई दिल्ली: भारत में पुरानी कारों का बाजार लगातार बढ़ता जा रहा है. कई वजहों के चलते बड़ी संख्या में लोग पुरानी कारें खरीद रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई पुरानी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके कुछ पुरानी कारों की जानकारी लेकर आए हैं. हमने इन कारों को […]

Advertisement
एक से बढ़कर एक सस्ती कारें मिल रही हैं यहां, कीमत देखकर रह जाएंगे हैरान!
  • July 28, 2022 4:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: भारत में पुरानी कारों का बाजार लगातार बढ़ता जा रहा है. कई वजहों के चलते बड़ी संख्या में लोग पुरानी कारें खरीद रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई पुरानी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके कुछ पुरानी कारों की जानकारी लेकर आए हैं. हमने इन कारों को Maruti Suzuki True Value की वेबसाइट पर देखा है. यह सभी कारें पुरानी हैं और कम दाम पर बिक्री के लिए मौजूद हैं.

 

किसी भी व्यक्ति के लिए कार खरीदना शायद घर खरीदने के बाद दूसरी सबसे बड़ी खरीदारी होती होगी. क्योंकि इसके लिए लोगों को काफी ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है. इसी के चलते पुरानी कार खरीदने का सबसे बड़ा फायदा कम कीमत माना जाता है. कम कीमत में आप कार खरीदने की जरूरत और शौक, दोनों पूरे हो सकते हैं. ईएमआई के बोझ के नीचे दबने से अच्छा है कि आप पुरानी गाड़ी कम कीमत पर खरीद लें. अगर आप भी पुरानी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो चलिए आपको बताए हैं कुछ ऐसी ही कम दाम में मिलने वाली गाड़ियों के बारे में:

 

Maruti Alto LXI

Maruti Alto LXI के लिए 30 हजार रुपये की मांग की गई हैं. यह कार ओड़िसा के भुवनेश्वर में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस कार का नंबर भी भुवनेश्वर का ही है. बता दें यह कार 2007 मॉडल की है. इसमें पेट्रोल इंजन मिलता है. यह कार कुल 85236 किलोमीटर चल चुकी है. इसेक साथ ही यह फोर्थ ओनर कार है.

Maruti 800 STD

Maruti 800 STD के लिए कुल 35 हजार रुपये मांगे गए हैं. यह कार यूपी के कानपुर में बिक्री के लिए उपलब्ध है. कार का नंबर भी कानपुर का बताया गया है. यह कार भी 2007 मॉडल की है. इसमें भी पेट्रोल इंजन है. यह कार कुल 82456 किलोमीटर चल चुकी है लेकिन यह फर्स्ट ओनर कार है.

(Disclaimer: हम आपको पुरानी गाड़ी खरीदने का सुझाव नहीं देते हैं. यह खबर सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है.)

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

best second hand cars buy second hand cars in noida certified used cars ola used cars olx used cars in noida Second Hand Cars second hand cars in delhi second hand cars in noida under 1 lakh second hand cars on emi used car in noida under 2 lakh used car in noida under 3 lakh Used Cars used cars in delhi used cars in delhi direct owner used cars in ghaziabad used cars in noida cars24 ईएमआई पर सेकेंड हैंड कारें ओला की पुरानी कारें गाजियाबाद में इस्तेमाल की गई कारें गाजियाबाद में पुरानी कारें दिल्ली के पुरानी कारें दिल्ली में पुरानी कारें दिल्ली में सेकेंड हैंड कार नोएडा में 1 लाख से कम की सेकेंड हैंड कारें नोएडा में 2 लाख से कम की पुरानी कार नोएडा में 2 लाख से कम में पुरानी कार नोएडा में इस्तेमाल की गई 3 लाख से कम की कार नोएडा में ओएलएक्स पुरानी कारें नोएडा में पुरानी कारें नोएडा में सेकेंड हैंड कार खरीदें पुरानी कारें बेस्ट सेकेंड हैंड कारें सर्टिफाइड पुरानी कारें सेकेंड हैंड कारें
Advertisement