नई दिल्ली: पेट्रोल के दाम इतने बढ़ चुके है कि अब लोगों को अपने गाड़ी से आने-जाने का खर्च बचाने के लिए CNG कारों के तरीके तलाशने पड़ रहे हैं क्योंकि CNG सस्ती है और CNG के साथ आपकी गाड़ी ज्यादा माइलेज भी देती है. ऐसे में अगर आप अपने लिए कोई CNG कार लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी CNG कार के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको Maruti Suzuki Alto से भी ज्यादा माइलेज देगी. जी हां, Maruti की ही एक और कार है, जो Alto से भी ज्यादा माइलेज देती है. इस कार का नाम है- Maruti Suzuki Celerio. Maruti ने इसी साल की शुरुआत में Celerio का CNG वर्जन लॉन्च किया था. Maruti Suzuki Celerio CNG वेरिएंट की कीमत 6.69 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है. बहरहाल, इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 5.25 लाख रुपये से लेकर 7 लाख रुपये तक है.
Maruti Suzuki की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, Celerio CNG का माइलेज Alto की तुलन में करीब 4 किलोमीटर ज्यादा है. Celerio का माइलेज 35.60 किलोमीटर प्रति किलोग्राम CNG का है जबकि Alto का माइलेज 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम CNG का है. जानकारी के लिए बता दें पेट्रोल वाली Celerio का माइलेज भी पेट्रोल वाली Alto से ज्यादा है. वहीं Alto का पेट्रोल वर्जन 22.05km/l का माइलेज देता है जबकि Celerio पेट्रोल आपको अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर 24.97km/l से लेकर 26.68 km/l तक का माइलेज दे सकती है. ऐसे में Celerio आपके अच्छे-खासे पैसे बचा सकती है.
-1.0-लीटर पेट्रोल इंजन
-सीएनजी का ऑप्शन
-कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
-एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले
-सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
-इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन
-पैसिव कीलैस एंट्री
-ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स
-एबीएस के साथ ईबीडी
-हिल-होल्ड असिस्ट
पेट्रोल वर्जन में:
-5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड)
-5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन दिया जाता है लेकिन
CNG वेरिएंट में:
-5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स
साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन यह साल भारत के लिए प्राकृतिक आपदाओं…
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी…
अमेरिका के एक ईसाई स्कूल में गोलीबारी की घटना में 5 बच्चो की मौत हो…
पंजाब के अमृतसर स्थित इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार तड़के एक तेज धमाके की…
रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अब बेटियों और…
झारखंड के रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर स्कैमर्स ने राष्ट्रपति…