Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Mini JCW Cooper 3 Doors Launch: 3 दरवाजे वाली नई मिनी कूपर 43.5 लाख की कीमत पर हुई भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और इंजन क्षमता

Mini JCW Cooper 3 Doors Launch: 3 दरवाजे वाली नई मिनी कूपर 43.5 लाख की कीमत पर हुई भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और इंजन क्षमता

Mini JCW Cooper 3 Doors Launch: बीएमडब्लू के मालिकाना हक वाली ब्रिटिश कंपनी मिनी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार मिनी जॉन कूपर वर्क्स (जेसीडब्लू) को नए अवतार में भारत में लॉन्च कर दिया है. नई मिनी में 3 दरवाजे के साथ आकर्षक स्पोर्टी लुक दिया है. नई मिनी कूपर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 43.5 लाख रुपये रखी गई है. इसमें कई आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं. मिनी कूपर 2019 में 2.0 लीटर क्षमता वाला टर्बोपावर्ड पेट्रोल इंजन लगा है. यह गाड़ी महज 6.1 सेकंड में 100 की रफ्तार पकड़ सकती है. नई मिनी कूपर की अधिकतम स्पीड 246 किलोमीटर प्रतिघंटा है.

Advertisement
Mini Cooper JCW facelift 2019 launched in india with 3 doors sproty look
  • May 9, 2019 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली.  Mini JCW Cooper 3 Doors Launched in India: बीएमडब्लू के मालिकाना हक वाली ब्रिटिश कंपनी की नई मिनी जॉन कूपर वर्क्स (जेसीडब्लू) हैच भारत में लॉन्च हो गई है. मिनी कूपर को नए अवतार में पेश किया गया है. नई मिनी जेसीडब्लू (कूपर) तीन दरवाजों के साथ और भी स्पोर्टी लुक में भारत में लॉन्च हुई है. भारत में नई मिनी जॉन कूपर वर्क्स प्रीमियम हैचबैक कार की एक्स शो रूम भारत कीमत 43.5 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी का दावा है कि नई मिनी कूपर 2019 महज 6.1 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. साथ ही इसकी अधिकतम स्पीड 246 किलोमीटर प्रतिघंटा है. नई मिनी कूपर की भारत में बिक्री जून से शुरू होगी.

Mini JCW (Cooper) facelift 2019 Engine Capacity:

भारत में गुरुवार को लॉन्च हुई 3 दरवाजे वाली मिनी कूपर में 2.0 लीटर का टर्बो चार्जड चार सिलेंडर वाला इंजन लगा है, जिसकी 170 kW पर 5,200-6,000 rpm और 320 Nm पर 1,250-4,800 rpm की क्षमता रखता है. भारत में नई मिनी कूपर में ग्राहकों 8 ऑटोमैटिक स्पीड ट्रांसमिशन (गियरबॉक्स) वेरिएंट मिलेगा. हालांकि अन्य देशों में इस कार का एक और वेरिएंट लॉन्च किया गया जिसमें 6 मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है.

Mini JCW (Cooper) facelift 2019 features:

नई मिनी कूपर में आकर्षक एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं. गाड़ी में 360 वॉट का हारमन कार्डन ऑडियो सिस्टम लगा है जिसमें 12 स्पीकर, आठ चैनल वाला डिजिटल एंप्लीफायर, 6.5 इंच का सेंट्र डिस्प्ले भी मिल रहा है. इसके अलावा ग्राहकों को 8.8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी लगाने का विकल्प दिया गया है. साथ ही अलग से नेविगेशन, एपल कार प्ले, पडल लैंप्स, पैनोरमा ग्लास रूफ जैसे कई फीचर्स ग्राहक पा सकते हैं.

नई मिनी जेसीडब्लू (कूपर) में तीन दरवाजों वाला आकर्षक स्पोर्टी लुक दिया गया है. इस कार को खास तौर पर युवा ग्राहकों को ध्यान में रख डिजाइन किया गया है. यह कार चिली रेड, इलेक्ट्रिक ब्लू, एमरेल्ड ग्रे, मेल्टिंग सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक, पेपर व्हाइट, सोलरिज ऑरेंज, स्टारलाइट ब्लू, थंडर ग्रे, व्हाट सिल्वर और रेबेल ग्रीन कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. 

Hero Maestro Edge 125 Launch Date: भारत में 13 मई को हीरो मेस्ट्रो एज 125 स्कूटर होगा लॉन्च, 125cc सिंगल-सिलेंडर के साथ होंगी ये खासियत

Piaggio Ananda Dairy Deal: इटली की कंपनी पियाजियो बुलंदशहर की आनंदा डेयरी को 1500 कॉमर्शियल वाहनों की करेगी डिलिवरी

Tags

Advertisement