नई दिल्ली. बीएमडब्लू के मालिकाना हक वाल ब्रिटेन की ऑटोमोबाइल कंपनी मिनी की जॉन कूपर वर्क्स (जेसीडब्लू) अब नए अवतार में भारत में लॉन्च होने जा रही है. युवा दिलों की धड़कन मिनी कूपर का 3 दरवाजे वाला नया मॉडल 9 मई को भारत में लॉन्च हो रहा है. पिछले महीने ही कंपनी ने घोषणा की थी कि मिनी जेसीडब्लू (कूपर) का नया वर्जन 9 मई को देश में लॉन्च होगा. प्रीमियम हैचबैक नई मिनी कूपर 3 दरवाजों के साथ कई नए आकर्षक फीचर्स से लैस होगी. इसकी शुरुआती कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है. साथ ही दावा किया जा रहा है कि मिनी कूपर फेसलिफ्ट महज 6.3 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ सकती है. कंपनी ने इस मॉडल को पिछले साल दिसंबर में वैश्विक बाजार में पेश किया था.
Mini JCW (Cooper) facelift 2019 features:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई मिनी कूपर में 17-इंच के अलॉय व्हील होंगे. इस गाड़ी में ऑटो फंक्शन के साथ एलईडी हैड टेल लैम्प लगे होंगे. साथ ही एबीएस, कॉर्निंग एबीएस, ब्रेक असिस्ट सिस्टम, क्रैश सेंसर्स और स्टैबिलिटी कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं. कार में लेदर पैक्ड सीट्स भी दी जाएंगी. गाड़ी के अंदर ब्लैक पियानो स्टाइल में डिजाइन किया गया है.
Mini JCW (Cooper) facelift 2019 Engine capacity:
बताया जा रहा है कि कंपनी नई मिनी कूपर को दो वेरिएंट में भारत में लॉन्च कर सकती है. जिसमें 8 ऑटोमैटिक स्पीड गियर बॉक्स और 6 मैन्यूअल स्पीड गियर बॉक्स का विकल्प होगा. स्पीड इसमें 2 लीटर का ट्विन पावर टर्बो चार्ज्ड 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन लगा होगा जो कि 228bhp की क्षमता से लैस होगा. दावा किया जा रहा है कि नई मिनी कूपर महज 6.3 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. आपको बता दें कि नई मिनी कूपर 2019 में तीन दरवाजों वाला स्पोर्टी लुक दिया गया है, जिसे खास तौर पर युवा ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…