Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Mini Cooper Facelift India Launch: 3 दरवाजे वाली नई मिनी जेसीडब्लू कूपर गुरुवार को भारत में होगी लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Mini Cooper Facelift India Launch: 3 दरवाजे वाली नई मिनी जेसीडब्लू कूपर गुरुवार को भारत में होगी लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Mini Cooper Facelift India Launch: बीएमडब्लू के मालिकाना हक वाली ब्रिटिश कंपनी मिनी अपने जेसीडब्लू (मिनी कूपर) को नए अवतार में 9 मई को भारत में लॉन्च कर रही है. नई मिनी जॉन कूपर वर्क्स 2019 में तीन दरवाजे लगे हैं और आकर्षक स्पोर्टी लुक से इसे डिजाइन किया गया है. मिनी कूपर फेसलिफ्ट 2019 की शुरुआती कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी जा रही है.

Advertisement
new Mini jcw cooper facelift 2019 to be launched in india on 9 may
  • May 8, 2019 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बीएमडब्लू के मालिकाना हक वाल ब्रिटेन की ऑटोमोबाइल कंपनी मिनी की जॉन कूपर वर्क्स (जेसीडब्लू) अब नए अवतार में भारत में लॉन्च होने जा रही है. युवा दिलों की धड़कन मिनी कूपर का 3 दरवाजे वाला नया मॉडल 9 मई को भारत में लॉन्च हो रहा है. पिछले महीने ही कंपनी ने घोषणा की थी कि मिनी जेसीडब्लू (कूपर) का नया वर्जन 9 मई को देश में लॉन्च होगा. प्रीमियम हैचबैक नई मिनी कूपर 3 दरवाजों के साथ कई नए आकर्षक फीचर्स से लैस होगी. इसकी शुरुआती कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है. साथ ही दावा किया जा रहा है कि मिनी कूपर फेसलिफ्ट महज 6.3 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ सकती है. कंपनी ने इस मॉडल को पिछले साल दिसंबर में वैश्विक बाजार में पेश किया था.

Mini JCW (Cooper) facelift 2019 features:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई मिनी कूपर में 17-इंच के अलॉय व्हील होंगे. इस गाड़ी में ऑटो फंक्शन के साथ एलईडी हैड टेल लैम्प लगे होंगे. साथ ही एबीएस, कॉर्निंग एबीएस, ब्रेक असिस्ट सिस्टम, क्रैश सेंसर्स और स्टैबिलिटी कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं. कार में लेदर पैक्ड सीट्स भी दी जाएंगी. गाड़ी के अंदर ब्लैक पियानो स्टाइल में डिजाइन किया गया है.

Mini JCW (Cooper) facelift 2019 Engine capacity:
बताया जा रहा है कि कंपनी नई मिनी कूपर को दो वेरिएंट में भारत में लॉन्च कर सकती है. जिसमें 8 ऑटोमैटिक स्पीड गियर बॉक्स और 6 मैन्यूअल स्पीड गियर बॉक्स का विकल्प होगा. स्पीड इसमें 2 लीटर का ट्विन पावर टर्बो चार्ज्ड 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन लगा होगा जो कि 228bhp की क्षमता से लैस होगा. दावा किया जा रहा है कि नई मिनी कूपर महज 6.3 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. आपको बता दें कि नई मिनी कूपर 2019 में तीन दरवाजों वाला स्पोर्टी लुक दिया गया है, जिसे खास तौर पर युवा ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.

Piaggio Ananda Dairy Deal: इटली की कंपनी पियाजियो बुलंदशहर की आनंदा डेयरी को 1500 कॉमर्शियल वाहनों की करेगी डिलिवरी

Hyundai Blue link Safety Technology: हुंडई मोटर इंडिया के ब्लू लिंक टेक्नॉलजी में 33 सेफ्टी फीचर्स, कार चुराना अब आसान नहीं, Hyundai Venue में दिखेगा दम

Tags

Advertisement